राजस्थान में वोटिंग खत्म:कई जगह झड़प,बवाल;बूथ कैप्चर किया,जान बचाकर भागी पोलिंग पार्टी,धौलपुर में भी फायरिंग

Front-Page Politics Rajasthan Rajasthan Elections 2023

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर शनिवार (25 नवंबर) शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। अभी भी कुछ बूथों पर मतदान चल रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के अनुसार शाम 5 बजे तक प्रदेश में 68.24 फीसदी मतदान हुआ है। कई जगह झड़प और बवाल हुआ। बूथ कैप्चर किया गया। फायरिंग-पथराव हुआ। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

प्रदेश में शाम 6 बजे बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान, अजमेर- 65.75%, अलवर- 69.71% मतदान, बांसवाड़ा- 72.49%, बारां- 73.12% मतदान, बाड़मेर- 69.58%, भरतपुर- 67.26% मतदान, भीलवाड़ा – 68.39%, बीकानेर- 66.56% मतदान, बूंदी- 70.40%, चित्तौड़गढ़ – 69.68% मतदान, चूरू- 70.22%, दौसा- 67.29% मतदान, धौलपुर- 74.11%, डूंगरपुर- 65.86% मतदान, गंगानगर- 72.09%, हनुमानगढ़- 75.75% मतदान, जयपुर- 69.22%, जैसलमेर- 76.57% मतदान, जालोर – 64.10%, झालावाड़- 73.37% मतदान, झुंझुनूं- 68%, जोधपुर- 64.32% मतदान, करौली- 65.12%, कोटा- 70.02% मतदान, नागौर- 66.73%, पाली- 60.71% मतदान, प्रतापगढ़- 73.36%, राजसमंद – 66.75% मतदान, सवाईमाधोपुर- 65.33%, सीकर- 68.48% मतदान, सिरोही- 63.62%, टोंक- 68.78%, उदयपुर- 64.98% मतदान हुआ