राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं। अब तक इन जिलों में 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है।
बाड़मेर, जैसलमेर, पाली के कई बूथों पर ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वोटिंग का बहिष्कार किया है। वहीं, भीलवाड़ा के पुर कस्बे में वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
दूसरे चरण में गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम बिरला, कैलाश चौधरी, सीपी जोशी सहित कई दिग्ग्जों की किस्मत का फैसला होना है। बाड़मेर, बांसवाड़ा की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, कोटा में गुंजल-बिरला भी जीत के दावे कर रहे हैं।
अचानक चक्कर खाकर गिरे, मौत
- भीलवाड़ा के पुर कस्बे में मतदान से पहले बुजुर्ग की मौत हो गई। छगनलाल (80) अपने पोते के साथ वोट देने पहुंचे थे।
- छागन लाल अपने पोते के साथ सामुदायिक भवन स्टेडियम रोड के बूथ पर वोट देने पहुंचे थे।
- यहां वे लाइन में खड़े थे और अचानक चक्कर आने पर नीचे गिर गए। मौके पर ही डॉक्टर्स को बुलाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पर लगाए आरोप, पोलिंग बूथ से एजेंटों को बाहर निकाला जा रहा
ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं
दूसरे चरण में भी मतदान का बहिष्कार
- बांसवाड़ा के परमाणु बिजली घर के पुराने विवाद को लेकर बांसवाड़ा विधानसभा के आड़ीभीत गांव में मतदान करने वोटर नहीं पहुंचे और बहिष्कार किया।
- जैसमलेर के बड़ाबाग में डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां सुबह से अब तक 925 वोटर में से अभी तक केवल यहां की बीएलओ ने ही मतदान किया है।
- पाली जिले के सोजत क्षेत्र में धुरासनी ग्रामं पंचायत के बूथ संख्या 116 के मतदाताओं ने अपनी मांगो को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया।
- ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या है और रोड भी टूटी हुई है। सूचना पर सोजत तहसीलदार दिलीपसिंह मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।