वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला:अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर,कृति-आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड,रॉकेट्री बेस्ट फिल्म

Entertainment Front-Page

नई दिल्ली:-मंगलवार को दिल्ली में 69वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी शुरू हो गई है। पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया है। रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी के लिए कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। पुरस्कारों की घोषणा इसी साल अगस्त में हुई थी। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मान प्रदान किया। आलिया भट्ट, कृति सेनन और अल्लू अर्जुन सहित कई विनर्स समारोह में मौजूद हैं।