जयपुर :- राजस्थान में पिछले 4 साल से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे ग्रेड थर्ड टीचर ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे ग्रेड थर्ड टीचर्स ने कहा कि अगर सरकार ने इस बार हमारे ट्रांसफर को लेकर कोई फैसला नहीं किया। तो हम यहां से नहीं उठेंगे। इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रचार कर करारा जवाब देंगे।
CM से बातचीक के बाद खत्म करेंगे धरना
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ग्रेड थर्ड टीचर के ट्रांसफर का वादा कर सत्ता में आई थी। 4 साल से वक्त बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। इसके खिलाफ हम अब तक 6 बार धरना दे चुके हैं। लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं हुई। ऐसे में इस बार जब तक मुख्यमंत्री हमारी मांग पूरी करने का आश्वासन नहीं देते। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। चाहे इसके लिए हमें जेल ही क्यों ना जाना पड़े।
नए सत्र में होंगे ट्रांसफर
टीचर्स के विरोध को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने भी चुनाव से ठीक पहले बिना किसी पॉलिसी के मई-जून में कुछ ट्रांसफर किए थे। लेकिन हम पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर करना चाहते हैं। यही कारण है कि मैंने मंत्री बनने के बाद नई ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर DOP को भिजवाई थी। इसके बाद DOP से कुछ बिंदुओं पर संशोधन की मांग की गई थी। ऐसे में फिलहाल हम देश के दूसरे राज्यों की पॉलिसी का अध्ययन कर रहे हैं। जल्द से जल्द हम नई ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर नए शैक्षणिक सत्र से पहले उसे सौंप देंगे। ताकि ग्रेड थर्ड टीचर्स को राहत मिल सके।
12 सालों में केवल 2 बार हुए ट्रांसफर
राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स का ट्रांसफर पिछले 12 साल में सिर्फ दो बार हुए हैं। 2010 में कांग्रेस सरकार ने जबकि 2018 में बीजेपी सरकार थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं राजस्थान में पिछले साल अगस्त महीने में शाला दर्पण पर टीचर्स से ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें प्रदेश के 2.25 लाख टीचर्स में से 85 हजार ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया था। लेकिन 15 महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए। वहीं ट्रांसफर पॉलिसी में फिर से बदलाव की तैयारी शुरू कर रहे शिक्षा विभाग के खिलाफ अब ग्रेड थर्ड टीचर्स ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
85 हजार ने किया था ट्रांसफर के लिए आवेदन
राजस्थान में पिछले साल अगस्त महीने में शाला दर्पण पर टीचर्स से ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें प्रदेश के 2.25 लाख टीचर्स में से 85 हजार ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया था। लेकिन एक साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए थे। वहीं ट्रांसफर पर रोक लगने के बाद अब थर्ड ग्रेड टीचर्स ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।