जयपुर:- जलदाय विभाग और बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों की कमजोर प्लानिंग के चलते जयपुर शहर लगातार दूसरे महीने भी शटडाउन की परेशानी झेलने को मजबूर होगा। कई तारीखें बदलने के बाद आखिर मंगलवार को बीसलपुर सिस्टम के जरूरी रखरखाव, सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएमडी के नव निर्मित फिल्टर प्लांट और रेनवाल में नव निर्मित पपं हाउस के मुख्य पाइप लाइन के मिलान के लिए जलदाय विभाग ने बीसलपुर सिस्टम से 48 घंटे का शटडाउन लेने की अधिकृत घोषणा कर दी।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर-।। ( कार्यवाहक) आरसी मीणा की ओर से जारी बयान के अनुसार 48 घंटे का शटडाउन 24 फरवरी को सुबह 3 बजे से 26 फरवरी को सुबह 3 बजे तक लिया जाएगा। इंजीनियर दावा कर रहे हैं कि 26 फरवरी की शाम को शहर में बीसलपुर के पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। हांलाकि बीसलपुर सिस्टम से जलापूर्ति शुरू होने के बाद शहर में जलापूर्ति बहाल होने में 24 घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा और 27 फरवरी की सुबह ही घरों में पानी पहुंचेगा।
जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी के समय बीसलपुर सिस्टम से आवश्यक रखरखाव व मिलान के लिए 12 घंटे का शटडाउन लिया गया था। इंजीनियरों का कहना है कि 12 घंटे के शटडाउन को 24 घंटे और बढा कर जरूरी कार्य किए जा सकते थे। क्योंकि उस समय शहर में पानी की उतनी जरूरत नहीं थी।