‘पहली बार सांसद बना तब अर्थव्यवस्था लंदन-पेरिस से कम थी’:उप राष्ट्रपति धनखड़ बोले-अब हमने यूके को पीछे छोड़ दिया,2 साल में और आगे हो जाएंगे

Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर:-उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने आज जयपुर में एक निजी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब मैं 1989 में पहली बार सांसद बना था। उस समय देश की अर्थव्यवस्था की साइज लंदन और पेरिस शहर से भी कम थी। आज विश्व मे हमारी पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमने यूके को पीछे छोड़ दिया है। आने वाले 2 साल में हम और आगे जाएंगे। जापान और जर्मनी को हम पीछे छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा- शिक्षा ही समाज में समानता लाने और असमानता मिटाने का साधन हो सकती है। इसके अलावा बदलाव का कोई और रास्ता नहीं हो सकता है। उप राष्ट्रपति धनखड़ ने अपना उदाहरण देते हुए कहा- मेरा जन्म जरूर किठाना गांव में हुआ। लेकिन मेरा दूसरा जन्म सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में हुआ। उस समय गांव के बच्चे ने पहली बार डाइनिंग टेबल देखी। साफ सुथरा कमरा देखा।

उन्होंने कहा- संविधान निर्माताओं ने संविधान के दूसरे भाग में शिक्षा के महत्व को देखते हुए ही गुरुकुल का चित्र दिया है। ऐसे में इस अमृत काल में सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य में आहुति देनी होगी।

फिर याद किया पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का समय

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जयपुर में एक निजी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। अपने संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल देवाशीष चक्रवर्ती का नाम लेकर चुटकी लेते हुए कहा- इनका नाम सुनते ही मुझे अपने पश्चिम बंगाल के 3 साल के राज्यपाल का समय याद आ गया। आज एक बार फिर बंगाल की यादें ताजा हो गई। आज मैं ममतामयी हो गया।