अमित शाह की हिसार रैली:बोले- जब गर्मी पड़ती है तो राहुल बाबा थाईलैंड निकल जाते हैं,हरियाणा के खिलाड़ी धाकड़,ओलिंपिक कराएंगे

Front-Page Loksabha Election National Politics

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। उन्होंने करनाल के बाद हिसार में रैली को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि जब गर्मी पड़ती है तो राहुल बाबा थाईलैंड निकल जाते हैं, जबकि मोदी जवानों के बीच छुट्‌टी मनाते हैं।

इससे पहले शाह ने करनाल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर व विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए वोट की अपील की।

करनाल में अमित शाह ने कहा- पहले मुख्यमंत्री रोहतक का होता था या सिरसा का होता था। पहली बार मुख्यमंत्री हरियाणा का मिला। सैनी देखने में सौम्य दिखते हैं, लेकिन जब जनता की लड़ाई की बात आती है तो वह उग्र हो जाते हैं। करनाल की सीट मुख्यमंत्री की थी और चुनाव के बाद भी करनाल की ही रहेगी। अब मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में सेवाएं देंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि मैं राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भारत का है और रहेगा, हम इसको लेकर रहेंगे। राम मंदिर का इन्हें निमंत्रण दिया गया, लेकिन ये लोग नहीं गए। इनकी सोच अल्पसंख्यकों वाली है।

हरियाणा वालों, आपका मोदी जी पर पूरा अधिकार है। जब वह गुजरात थे तो वहां भी हरियाणा-हरियाणा करते थे, जब दिल्ली आए तब भी हरियाणा की चिंता करते रहे। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपया मिला था, अब मोदी सरकार ने 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया।

शाह बोले- सोनिया-मनमोहन की सरकार में बम धमाके होते थे

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश से आतंकवाद को समाप्त किया, नक्सलवाद को समाप्त किया। एक जमाना था कि सोनिया-मनमोहन की सरकार में आलिया, जालिया, कालिया आते थे, बम धमाके करते थे और चले जाते थे। जब मोदी सरकार बनी तो आतंकी हमलों के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक कर घर में घुस कर मारा।

कांग्रेस को अब लगने लगा है कि वह हार रही है। इसलिए वह झूठा प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करना चाहती है, लेकिन हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने जो मुसलमानों को आरक्षण दिया है यदि हमारी 400 सीटें आती हैं तो हम इसे खत्म करेंगे।

कांग्रेस वाले राहुल बाबा को ढूंढो यात्रा निकालेंगे: शाह

अमित शाह ने कहा कांग्रेस पार्टी के शहजादे राहुल बाबा ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। इस चुनाव के बाद कांग्रेस वाले राहुल बाबा को ढूंढो यात्रा निकालेंगे।

पूर्व सीएम हुड्‌डा आपने क्या किया, चिटि्ठयां लिखकर दामाद के बारे में लिखा करते थे, ये कांग्रेस अब बेटी दामाद कांग्रेस बन चुकी है। लेकिन जब से हरियाणा में भाजपा सरकार बनी है यहां विकास की गंगा बह रही है।

मुझे बताओ हिसार वालों अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए। 70 सालों से राम मंदिर को अटका कर रखा, माोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, जनवरी में ही मंदिर मिल गया।

जब इन्हें निमंत्रण दिया गया तो वह नहीं आए। उन्हें डर था कि कहीं उनका वोट बैंक खिसक न जाए।

270 सीटों पर मोदी विजय प्राप्त कर चुके: शाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एक ओर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले मोदी हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस वाले हैं, वह कहते हैं कि पाकिस्तान से कश्मीर मत छीनो। वह कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा। अब तक चार फेस के चुनाव में 270 सीटों पर मोदी विजय प्राप्त कर चुके हैं, और आने वाले चरणों में भाजपा 400 के पार होने जा रही है।

चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल बाबा: शाह

अमित शाह ने कहा कि भाइयों बहनों ये चुनाव जो हो रहा है इसमें एक खेमें में 12 लाख करोड़ का घपला करने वाली कांग्रेस है, दूसरे खेमे में मोदी की सरकार है। एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल बाबा हैं तो दूसरी ओर संघर्षशील व्यक्ति मोदी हैं। एक ओर जब गर्मी पड़ती है तो राहुल बाबा थाईलैंड निकल जाते हैं। दूसरी ओर एक छुट्‌टी लिए बगैर दीपावली में भी सेना के जवानों के साथ दिए जलाते हैं।

हिसार पहुंचे शाह बोले- 3 क्षेत्रों में हरियाणा का बड़ा योगदान

भाईयों बहनों जब मैं हिसार आया हूं तब सबसे पहले अग्रोहा धाम को प्रणाम करके मैं अपनी बात शुरू करना चाहता हूं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद करके मेरी बात की शुरुआत करना चाहता हूं।

हरियाणा की भूमि ये देश को तीन क्षेत्रों में सबसे बड़ा योगदान हरियाणा का है। देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हरियाणा के जवान, दूसरा हमारा किसान, एक जमाना था जब हमें गेहूं अमेरिका से मंगवाना पड़ता था। और तीसरा खेल, खेल कही पर भी खेला जाता हो, राष्ट्रीय हो अंतरराष्ट्रीय हो, सबसे ज्यादा मेडल अगर किसी को मिलते हैं तो हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों को मिलते हैं।

बोले- हरियाणा वालों का मोदी पर पूरा अधिकार

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लेकिन ये घमंडिया गठबंधन में कौन प्रधानमंत्री बनेगा। शरद पंवार, प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, ममता बनर्जी बन सकती हैं क्या, स्टालिन बन सकते हैं क्या। अब हंसना मत राहुल गांधी क्या प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या।

एक पत्रकार ने पूछा कि आपके यहां कौन प्रधानमंत्री बनेगा तो बताया कि बारी-बारी से पांच साल तक गठबंधन के प्रधानमंत्री बनेंगे।

शाह ने कहा कि भारत को नंबर बनाने वाला प्रधानमंत्री कौन है, नरेंद्र मोदी। मैं जहां भी जाता हूं कि एक ही तरह का नारा मिलता है मोदी, मोदी, मोदी। आज ये नारा देश के विकास का मिसाल का नारा बन चुका है।

हरियाणा वालों, आपका मोदी जी पर पूरा अधिकार है। जब वह गुजरात थे तो वहां भी हरियाणा-हरियाणा करते थे, जब दिल्ली आए तब भी हरियाणा की चिंता करते रहे। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपया मिला था, अब मोदी सरकार ने 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया।

सीएम सैनी को आगे बुलाकर लोगों से वोट देने की अपील की। लास्ट में पूछा कि सैनी और मनोहर लाल को जिताओगे कि नहीं। सभी सीटों पर कमल खिलाओगे।

अमित शाह बोले- करनाल को स्मार्ट सिटी बनाया

अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का कांग्रेस वालों को निमंत्रण दिया गया, लेकिन वह नहीं गए। इसका कारण यह रहा कि उनकी सोच अल्पसंख्यकों वाली है। भाजपा वाले इससे नहीं डरते।

कांग्रेस पार्टी के राहुल बाबा किसानों की बात करते हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि एक किसान के बेटा जगदीप धनखड़ का अपमान करने का काम किया। कांग्रेस की सरकार के वक्त किसानों का बजट 22 हजार करोड़ था, लेकिन मोदी जी ने इसे एक लाख 25 हजार बजट कर दिया।

मैं आज यहां करनाल की बात भी करना चाहता हूं। करनाल को स्मार्ट सिटी बनाया गया, 57 योजनाएं शुरू हुई, 52 पूरी हुईं। करनाल वालों मुझे बताओ कि कोरोना का दोनों टीका लगा है कि नहीं लगा है। किसी को 25 पैसा तक नहीं देना पड़ा। मोदी सरकार ने कॉफी पिलाकर टीका लगाया। उस वक्त राहुल बाबा कह रहे थे कि ये मोदी टीका है, मत लेना, बीमार हो जाओगे।

जब राहुल बाबा को ये पता चला कि पूरे देश ने टीका लगा लिया तो रात के अंधेरे में अपनी बहन के साथ जाकर टीका लगवा आए। अरे शर्म करो, आप ओछी स्तर की राजनीति करते हैं।

शाह बोले- POK भारत का है

अमित शाह ने कहा कि भाइयों-बहनों ये बताइए कि कश्मीर हमारा है कि नहीं है, आपकी आवाज खड़गे तक जानी चाहिए। खड़गे साहब आप 80 के हो गए, लेकिन आप ये नहीं जान पाए कि हरियाणा के लोग देश के लिए मरते हैं। मैं आज राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि आप कान खोलकर सुन लो, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और रहेगा, हम इसको लेकर रहेंगे।

यह मोदी की सरकार ही है कि आर्थिक तंत्र में देश को 11वें स्थान से लाकर पांचवें पर किया है। यदि आप तीसरी बार सरकार लाएंगे तो देश की बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में देखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और जनवरी में ही राम मंदिर आपको मिल गया।

शाह ने कहा- सैनी जनता की लड़ाई के लिए उग्र हो जाते हैं

अमित शाह ने कहा कि ऊपर नरेंद्र मोदी, नीचे मनोहर लाल के कारण हरियाणा को कई सौगातें मिलीं। यहां खट्‌टर जी ने 12 एक्सप्रेस वे, 77 कॉलेज खोले, 16 नए अस्पताल खोलने का काम किया। पूरे हरियाणा को 10 साल के अंदर विकसित करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

पहले यहां एक परिवार आता था तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच जाता था। मनोहर ने भ्रष्टाचार भी समाप्त किया और भाई भतीजावाद समाप्त किया। पहले मुख्यमंत्री रोहतक का होता था या सिरसा का होता था। पहली बार मुख्यमंत्री हरियाणा का मिला।

सभी वर्गों की चिंता हुई सभी जातियों की चिंता हुई। अब प्रदेश की कमान युवा नायब सैनी को मिली है। देखने में वह सौम्य दिखते हैं, लेकिन जब जनता की लड़ाई की बात आती है तो वह उग्र हो जाते हैं।

करनाल की सीट मुख्यमंत्री की थी और चुनाव के बाद भी करनाल की ही रहेगी।

शाह बोले- जवानों के कारण हम चैन की नींद सो रहे

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे साथ बोलो, भारत माता की जय, क्यों भाई करनाल वालों की आवाज को क्या हो गया। 400 पार करना है कि नहीं करना है, यदि हां तो ऐसी आवाज नहीं चलेगी। विजय की संकल्प की मुट्‌ठी भींच कर बोलिए जय श्री राम, जय जय श्री राम।

मंच पर बैठे सभी नेताओं का आभार प्रकट करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाइयों-बहनों आज मैं लोकसभा चुनाव शुरू होने के बाद पहली बार हरियाणा आया हूं। दानवीर कर्ण की नगर करनाल में आया हूं। मैं अपनी बात की शुरुआत मंजी साहब गुरुद्वारा, पक्का पुल ग्राम, हथीरा मंदिर को प्रमाण करता हूं।

भाइयों-बहनों हरियाणा देश की भूख मिटाने वाले कुछ राज्यों में से एक है। इसमें हरियाणा के किसानों का योगदान है। देश की सीमा पर हरियाणा के जवान तैनात होने के कारण ही हम चैन की नींद सो रहे हैं। खेल चाहे कोई भी हो, मेरे हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी नंबर वन पर हैं। हमारे मोदी जी ने हरियाणा के लिए कई काम किए।

मैं हुड्‌डा साहब को पूछना चाहता हूं कि वन रैंक वन पेंशन का मामला किसने लटकाया, आपने लटकाया। खेलों के लिए भी ढेर सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर नरेंद्र मोदी ने किया। इसका सबसे बड़ा फायदा हरियाणा के खिलाड़ियों ने उठाया। आज मैं जब आया हूं तब यहां से हमारे प्रत्याशी मनोहर लाल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।

इन्होंने 10 साल तक उन्होंने हरियाणा में सीएम रहते सेवा की है। अब ये दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे। मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा में नौकरी बेचने का काम बंद किया।

नायब सैनी बोले- विपक्ष के पास मुद्दा नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भारत के गृहमंत्री, जिन्होंने लंबे समय से देश की समस्या को एक झटके में समाप्त कर दिया। धारा 370 को हटा दिया। आज करनाल की पवित्र भूमि पर आए हैं। मैं उनका बहुत बहुत स्वागत और धन्यवाद करता हूं।

सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सबने 25 मई को एक नंबर का बटन दबाना है। आपके इस काम से दिल्ली में मोदी मजबूत होंगे। हरियाणा में आप लोग दूसरी बार 10 की 10 सीट जिताकर देंगे।

आज विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अब ये कह रहे हैं कि यदि पीएम मोदी की तीसरी बार सरकार बनेगी तो वह संविधान को समाप्त कर देंगे। जबकि अभी तक संविधान को समाप्त करने का काम कांग्रेस ने ही किया है।

खट्‌टर बोले- दिल्ली में मां-बेटा, यहां बापू-बेटे ने पार्टी तबाह की

मनोहर लाल ने कहा- जब हम गांव में जाते हैं तो एक ही स्वर में लोग मोदी सरकार की गारंटी की बात करते हैं। मैं तो यही कहूंगा कि कांग्रेस में जो बौखलाहट चल रही है, जैसे दिल्ली में मां-बेटा, वैसे ही हरियाणा में बापू-बेटा पार्टी को तबाह कर रहे हैं।

महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस का काम अब पूरा हो गया है, अब इसे खत्म कर देना चाहिए। लेकिन राहुल गांधी अब उनके इस सपने को पूरा कर रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि करनाल लोकसभा सुरक्षित हाथों में है। आने वाले 4 जून को इसका परिणाम भी सामने आ जाएगा।

खट्‌टर बोले- करनाल दानवीर कर्ण की नगरी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा- सरकार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा करने वाले गृहमंत्री अमित शाह का मैं स्वागत करता हूं। करनाल दानवीर कर्ण की नगरी है। हमेशा समाज को ये धरती देने के लिए तत्पर रहती है। बहुत गर्मी के साथ चुनाव की गर्मी में हरियाणा में जो उत्साह दिख रहा है, उससे तय हो गया है कि हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाने की गारंटी दे रहे हैं। इसके अलावा करनाल विधानसभा से भी कमल खिलाकर हम आपको देंगे।