विपक्षी सांसद ने टोका तो शाह ने भाषण बंद किया: आपकी उम्र और वरिष्ठता को ये शोभा नहीं देता:-शाह…जवाब मिला- खफा क्यों होते हैं

Front-Page Politics

नई दिल्ली :- लोकसभा में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह नशे की समस्या पर बोल रहे थे। इस दौरान बार-बार टोकने पर वह TMC सांसद सौगत रॉय पर बिफर पड़े और अपनी चेयर पर बैठ गए। शाह ने विपक्षी सांसद से कहा कि अगर आपको बोलना है तो मैं बैठ जाता हूं। इतने सीनियर सांसद होने के नाते बीच में टोकना शोभा नहीं देता है। ऐसा करना आपकी उम्र और वरिष्ठता के लिए अच्छा नहीं है।

शाह ने आगे कहा कि बार-बार ऐसा नहीं करना चाहिए, बल्कि विषय की गंभीरता को समझना चाहिए। इस दौरान किसी ने कहा कि शाह जी आप गुस्सा हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि गुस्सा नहीं हो रहा हूं, बल्कि समझा रहा हूं।

शाह बोले- नशे की समस्या पर सियासत नहीं होना चाहिए
लोकससभा में अमित शाह ने विपक्षी दलों के सांसदों से कहा कि नशे की समस्या पर सियासत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा हमारी नस्लों को बर्बाद करने वाली समस्या है। PM मोदी ने नशा मुक्त भारत का संकल्प देश के सामने रखा है। गंभीरता पूर्वक इस देश में नशे के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई हैं। ड्रग्स देश को खोखला करता है। ड्रग के कारोबार पर मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई है। मंगलवार को हरसिमरत कौर ने पंजाब में फैल रहे ड्रग्स कारोबार को लेकर मुद्दा उठाया था। उसी के जवाब में अमित शाह अपनी बात रख रहे थे।

सोनिया बोलीं- तवांग मामले में सरकार जिद पर अड़ी; जनता को सच नहीं बता रही
12 विपक्षी दलों के सांसदों ने चीन सीमा विवाद पर बुधवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। सांसदों ने सरकार मांग की है कि तवांग झड़प मामले में संसद में विस्तार से चर्चा हो। सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।

सोनिया गांधी ने कहा कि चीन की तरफ से सीमा पर अतिक्रमण गंभीर चिंता का विषय है। जनता और संसद को LAC की स्थिति का का पता नहीं लग पा रहा है, लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है और इस पर चर्चा नहीं करना चाहती।

इस मामले में विपक्षियों के बड़े बयान पढ़िए …

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तवांग झड़प मामले में प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री संसद में आकर जवाब दें।
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सेना की आलोचना नहीं कर रहे हैं। हम सेना के साथ हैं, लेकिन सवाल देश की पॉलिटिकल लीडरशिप के बारे में है। हम बस इतना चाहते हैं कि सरकार बॉर्डर की स्थिति पर चर्चा करके देश के लोगों को भरोसे में ले।

कांग्रेस अध्यक्ष के साथ PM मोदी ने लंच किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद परिसर में सांसदों के लिए लंच की व्यवस्था की। इस दौरान BJP नेताओं के साथ कांग्रेस के नेता भी खाना खाते हुए दिखाई दिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी के साथ लंच किया। इसकी तस्वीर PM ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की।

हालांकि, लंच से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भाजपा ने कुत्ते वाले बयान पर घेरा था। भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की थी। खड़गे का कहना था कि मैंने जो कहा वह सदन के बाहर कहा है।

क्या था खड़गे का विवादित बयान?
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राजस्थान के अलवर में रविवार को कहा था- हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या (किसी ने) कोई कुर्बानी दी है? नहीं।

इस बयान पर खड़गे को भाजपा ने घेरा
सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभद्र भाषण दिया। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कहीं और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की। खड़गे को भाजपा, संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। खड़गे ने अपनी मानसिकता की झलक दिखा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *