जयपुर : राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर 3 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। नया डीजीपी कौन बनेगा, संघ लोक सेवा आयोग ने इसको लेकर राज्य सरकार से पैनल मांगा है। आयोग ने चयन प्रक्रिया के लिए 14 अक्टूबर को बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों को बुलाया है। बैठक को लेकर पुलिस मुख्यालय में हलचल बढ़ गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो राजस्थान के नए डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक और इंटेलिजेंस डीजी उमेश मिश्रा है। जबकि वरिष्ठता के आधार पर होम गार्ड डीपी यूआर साहू का नाम आता है। सेवानिवृत्ति में 6 माह का कम होने के चलती एसीबी डीजी बीएल सोनी और बीएसएफ में डीजी पंकज सिंह रेस से बाहर हो सकते हैं।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यूआर साहू 1988 बैच के अफसर है। लेकिन बीजेपी सरकार से नजदकियों के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं। सीएम गहलोत के निर्णय लेना है। भूपेंद्र दक 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। राजस्थान मूल निवासी। सरकार और प्रशासन में मजबूत पकड़ मानी जाती है। लेकिन वह वरिष्ठता में काफी नीचे हैं। उमेश मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी। सीएम गहलोत की पसंद माने जाते हैं। कांग्रेस सरकार को बचाने में अहम भूमिका। नीना सिंह। 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी। डीजीपी बनीं तो इस पद पहली महिला होंगीं। लेकिन नीना सिंह के पति रोहित कुमार सिंह के राज्य सरकार से संबंध राह में रोड़ बन सकते हैं। रोहित कुमार सिंह के गहलोत सरकार से संबंध ठीक नहीं है। इसलिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए। जबकि सीएम गहलोत ने रोहित कुमार सिंह के प्राइन पोस्टिंग दी थी। चर्चा है कि रोहित कुमार सिंह निरंजन आर्य को मुख्य सचिव बनाए जाने से नाराज थे।