जयपुर:-मंत्री पद से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा द्वारा जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी सहित विभिन्न मंत्रियों को रेपिस्ट करार देने के बयान पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मानहानि का केस करेंगे।
बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ.महेश जोशी ने कहा कि मैं राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा रहा हूं इसके बाद थाने में जाकर मामला दर्ज कर आऊंगा मुझ पर लगाए गए आरोपों का जवाब उन्हें कोर्ट में देना पड़ेगा।
जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ाभाजपा से मिलकर कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक चीज को डायरी जैसा बताया जा रहा है जो डायरी नहीं लग रही अगर उनके पास लाल डायरी है तो तो उन्हें बतानी चाहिए कि उसमें है क्या !उन्होंने कहा कि भाजपा भी इस षड्यंत्र में शामिल है घोड़ा जिस समय विधानसभा में डायरी लहरा रहे थे उसके बाद भाजपा के सदस्य भी छोटी छोटी डायरी लेकर आ गए थे। उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा की साजिश का हिस्सा है।
डॉ. महेश जोशी ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और केंद्र सरकार कोई कार्रवाई करने की बजाय सो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश को नीचा दिखाना चाह रही है जोकि है नहीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बार-बार राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।