सीएम भजनलाल बोले-राजस्थान में फिर 25 सीटें जीतेंगे:3 महीने में वो किया,जो कांग्रेस सालों में नहीं कर सकी;देश में 400 पार होगा एनडीए

Loksabha Election National Politics

सीएम भजनलाल शर्मा लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र इस समय देशभर में प्रवासी राजस्थानियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने मुंबई में जैन समाज के प्रबुद्धजनों और प्रवासी राजस्थानी व्यवसायियों के साथ संवाद भी किया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं पिछले तीन दिनों से महाराष्ट्र के दौरे पर हूं। मैं यहां देख रहा हूं कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एनडीए को बहुमत मिलेगा। वहीं जब 4 जून को परिणाम आएगा तो पीएम मोदी 400 पार जाएंगे, क्योंकि जनता को विश्वास हैं कि मोदी जो कहते है वो करते हैं।

सीएम ने कहा कि मेरा कई प्रदेशों में जाना हुआ है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित लगभग सभी राज्यों में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी। राजस्थान में हमने 2014 और 2019 में 25 में से 25 सीटें जीती थी। इस बार भी राजस्थान में 25 में से 25 सीटें आएंगी।

तीन महीने में वो किया, जो कांग्रेस सालों में नहीं कर पाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार ने 3 महीने के कार्यकाल में वो काम किए हैं, जो कांग्रेस सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान के 21 जिलों के निवासियों की पेयजल तथा सिंचाई की समस्या का समाधान करने के लिए ईआरसीपी समझौता और शेखावाटी के जिलों के लिए यमुना जल समझौता भी बेहद कम समय में किया गया। सीएम ने कहा कि राजस्थान में सरकार ने संकल्प पत्र के लगभग 45 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं।

कांग्रेस अब नस्लभेद पर उतर आई है
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा स्वार्थ, परिवारवाद और अफवाहों की राजनीति करती है और अब तो वे नस्लभेद पर भी उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को कमजोर किया है। ये पार्टी गरीब की सिर्फ बात ही करती थी। गरीबों से उनका कोई वास्ता नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण की परिभाषा ही बदल दी।

एक सवाल के जवाब में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनीति में आए थे और खुद ही आकंठ भ्रष्टाचार डूब गए। जनता केजरीवाल की बातों को गंभीरता से नहीं लेती है, क्योंकि वे तो खुद ही जमानत पर बाहर हैं।