कराची :- कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दोहरा शतक जड़ दिया। दोहरा शतक होते ही न्यूजीलैंड ने 612/9 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर कर दी। 174 रन से पिछड़ते हुए पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खो कर 77 रन बना लिए हैं। उसके ओपनर इमाम-उल हक और नाइट वॉचमैन नौमान अली नाबाद हैं।
सोढी के साथ 154 रन की पार्टनरशिप
चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 400/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। स्पिनर ईश सोढी (65) ने विलियमसन के साथ 7वें विकेट के लिए 154 रन जोड़े। 595 के टीम स्कोर पर सोढी आउट हो गए। अगले 2 रन जोड़ने में टिम साउदी और नील वैगनर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।
आखिर में एजाज पटेल ने 8 बॉल खेलकर विलियमसन का दोहरा शतक होने तक एक एंड संभाल कर रखा। 195वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिंगल के साथ ही विलियमसन ने दोहरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने 612 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर कर दी।
पाकिस्तान ने गंवाए 2 विकेट
चौथे दिन अबरार अहमद ने 2 विकेट लेकर पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए। नौमान अली ने पारी में 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में 174 रन से पिछड़ रही पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवा दिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक 17 और शान मसूद 10 रन बनाकर आउट हुए। इमाम-उल-हक 45 और नाइट वॉचमैन नौमान अली 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
पाकिस्तान ने 77 रन बना लिए हैं, लेकिन, टीम अब भी 97 रन पीछे हैं। न्यूजीलैंड के लिए एजाज अली और ईश सोढी ने एक-एक विकेट लिया। पांचवें दिन का खेल शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
विलियमसन का 5वां दोहरा शतक
विलियमसन का यह टेस्ट करियर में 5वां और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक है। 3 दोहरे शतक उन्होंने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भी जमाए हैं। विलियमसन ने तीसरे दिन 23 महीने और 25 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया था। इसके साथ ही वह एक्टिव टेस्ट प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बाबर-सलमान ने जड़े थे शतक
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। कप्तान बाबर आजम के 161, आगा सलमान के 103 और विकेटकीपर सरफराज अहमद के 86 रनों की बदौलत टीम ने 438 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने 612 रन बना दिए। अब पांचवें दिन के खेल से मैच का फैसला होगा।