आरटीडीसी के अध्यक्ष राठौड़ के प्रयास से निंबार्क पीठ तीर्थ में पानी की आपूर्ति के लिए 76 लाख हुए स्वीकृत

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी)के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड ने सकारात्मक पहल कर निंबार्क तीर्थ में पेयजल आपूर्ति के लिए 76 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति  जारी करवाई है। 

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड ने बताया कि मुख्य अभियंता सार्वजनिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार जयपुर ने निंबार्क तीर्थ में पानी की आपूर्ति के लिए निंबार्क तीर्थ के मौजूदा सेवा जलाशय के साथ इंटरकनेक्शन के साथ ट्यूबवेल की ड्रिलिंग एवं स्थापना के लिए के प्रस्ताव के लिए 76 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी प्रदान की हैं ।

उल्लेखनीय है कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अन्नत विभूषित जगतगुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य श्री “श्रीजी” महाराज ने आरटीडीसीअध्यक्ष राठौड़ से निंबार्क पीठ तीर्थ की पेयजल समस्या से अवगत कराया था। 

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने संवेदनशीलता एवं सकारात्मक पहल कर पेयजल समस्या के समाधान के लिए 76 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाई है ।