भाजपा विधायक डॉ. लाहोटी की अनुशंसा और 76 वार्ड के पार्षद प्रयास से सेक्टर 74 की मुख्य सड़क के डामरीकरण का कार्य शुभारंभ

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ.अशोक लाहोटी की अनुशंसा  और ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 76 के भाजपा पार्षद एडवोकेट शक्ति प्रकाश यादव के प्रयास से  शनिवार को सेक्टर 74 में मुख्य सड़क के डामरीकरण का कार्य सब्जी विक्रेता के द्वारा  शुरू किया गया। 

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा  बनाई जाने वाली सड़क के कार्य के शुभारंभ के  अवसर परवार्ड 76 संयोजक प्रह्लाद सहाय शर्मा,सेक्टर 73 ,74 विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा,सेक्टर 73 मंदिर समिति के अध्यक्ष मूलचंद मीणा , आरआर मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा,संजीव कुमार दंडोतिया ,कुसुम लता शर्मा, रेखा शर्मा, रुचि सिंघल, निर्मला आसुदानी, महेश आसुदानी, अनिल जयसवाल जी, अशोक शर्मा, रविदत्त माथुर जी, वाईडी शर्मा, आरएस शर्मा, आरएस शेखावत, कैलाश सिंघल, उमाशंकर दाधीच, अभिषेक शर्मा प्रभु दयाल,देव आनंद समिति के समस्त पदाधिकारी और वार्ड की महिला सदस्य,वार्ड  के गणमान्य सदस्य  भी उपस्थित रहे।

वार्ड नंबर 76 के पार्षद एडवोकेट शक्ति  प्रकाश यादव ने बताया कि वार्ड में 60 फीट की तीन सड़कें जेडीए द्वारा बनवाई, विधायक बजट से वार्ड में कैमरे लगवाए, विधायक बजट से वार्ड में बोरिंग का  करवाया गया है। उन्होंने बताया कि  पार्षद बजट से वार्ड में आठ  सड़के बनवाई, पार्षद बजट से वार्ड में पार्कों का कार्य करवाया है, जिसमें वॉक वे, बाउंड्री निर्माण , प्लास्टर , बाउंड्री रंग रोगन का कार्य का कार्य, रोज गार्डन रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, हाउसिंग बोर्ड से जिम, विधायक कोष से दो पार्कों का नवीनीकरण कार्य करवाया गया। 

वार्ड नंबर 76 के पार्षद एडवोकेट शक्ति  प्रकाश यादव ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम से वार्ड में बोरिंग का निर्माण, लाइट के पोल, रोड लाइट वार्ड 76 शिप्रा पथ मोक्षधाम की बाउंड्री वाल ऊंची करने एवं मोक्ष धाम में बैठने के लिए फाइबर शीट लगवाने के लिए जयपुर  शहर के सांसद रामचरण बोहरा से  10 लाख रुपए सैंक्शन करवाएं है।