विधानसभा में आज बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई। सोमवार से धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन रद्दे करने पर अड़े हैं।
वहीं, विपक्ष कानून मंत्री का इस्तीफा भी मांग रहा है। इस बीच नारेबाजी के दौरान कांग्रेस विधायक रमिला खड़िया लड़खड़ाकर गिर गईं। ब्लड प्रेशर कम हो जाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
विपक्ष की नारेबाजी पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पहले निलंबित विधायक को बाहर भेजिए और प्रश्न कल चलने दीजिए फिर बात सुनी जाएगी।
दरअसल, विधानसभा में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को निलंबित करने के मुद्दे पर गतिरोध बन गया है। धरने पर बैठे विधायक रात तक रामधुनी करते रहे।
विधानसभा में गतिरोध दूर करने के लिए कल संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने एक बार नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ विधायकों से चर्चा की थी। लेकिन बात नहीं बनी। गतिरोध दूर नहीं होने के कारण धरना जारी है।