अजमेर:-शहर की उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल किल्लत से परेशान जनता मंगलवार को विरोध स्वरूप लोहा खान स्थित जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर वार्ड 62 के क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र तुनवाल के नेतृत्व सुबह 11 बजे जाकर कपड़े धोकर और मटके फोड कर जलदाय विभाग को आड़े हाथों लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तीन वार्ड 62 व वार्ड 63 के साथ वार्ड 64 की जनता ने पानी की किल्लत से परेशान होकर सुबह 10.30 बजे भोपो का बाड़ा चौराहे से लोहाखान स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय तीनों वार्ड के निवासी संयुक्त रूप से एकत्रित होकर पहचे। जहाँ महिलाओं ने विभाग कार्यालय में रखे पानी से कपडे धोये और जलदाय विभाग के चैनल गेट पर ही सुखा दिये। उत्तर विधानसभा क्षेत्र इन वार्डो में रहने वाले ने अपने घरों से लेकर आये खाली मटकों को अधीक्षण अभियन्ता के सामने ही कार्यालय में फोडे ।
वार्ड 62 के युवा पार्षद नरेन्द्र तुनवाल कहा कि यदि इन वार्डो में पानी की समस्या को जल्द दुर नही किया जायेगा तो वह जनता के हितों को देखते हुए भुख हड़ताल पर बैठ जायेगें।
पार्षद तुनवाल ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि बीलसपुर बाँध में पर्याप्त पानी है उसके बाद भी शहर के कई इलाके पीने के पानी को तरस रहे है। पार्षद ने भेदभाव का आरोप लगा कर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहा कि अजमेर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में 24 घंटे के अन्तराल में पानी सप्लाई किया जा रहा है।
वही अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डो में 72 से 96 घंटे के बाद पानी की सप्लाई दी जा रही है। सप्लाई के दौरान पानी का प्रेशर कम है। जब हम उलाहना देते हैं तो बूस्टर और अवैध कनेक्शन का हवाला दिया जाता है।
पार्षद ने कहा कि इन वार्ड में हकीकत में जलदाय विभाग के पास पानी को स्टोरेज करने के पर्याप्त साधन नही है । मुद्दे की बात यह है कि सभी घरों में समान रूप से पानी पहुंचे। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि गर्मी का सीजन चल रहा है। लोगों का दम निकल रहा है उसमें एक बाल्टी पानी नहीं मिल रहा है। लोहाखान स्थित जन स्वास्थ अभियान्त्रिक विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने वहां मौजुद मीडियाकर्मीयों व जनता को विश्वास दिलाया कि वह तुरन्त कमेटी गठित कर इन सभी की समस्यों का निदान किया जाएगा।
अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार ने अपने कार्यालय से बाहर आकर जनता के दुखः दर्द सुने । निर्दलीय पार्षद नरेन्द्र तुनवाल के साथ इस मौके पर भारी संख्या में जनसमुदाय के साथ ब्लाक काग्रेस उत्तर विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस कार्यकर्ता डॉ. एसडी मिश्रा, काग्रेस की पूर्व पार्षद आशा तुनवाल सहित भारी सख्यां में वार्डवासी उपस्थित थे।