Jaipur : राजस्थान में संविदाकर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना के निवास पर जबरदस्त हंगामा किया। महिला एनएचएम ने मंत्री की गाड़ी को घेर लिया और आगे नहीं जाने दिया। दरअसल, एनएचएम कर्मियों की मांग है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 5500 पदों पर 10, 20 और 30 बोनस अंकों का सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी करवाएं। संविदा पर लगी सभी नर्सेंज 2016 में हुई परीक्षा पर बेस पर ही संविदा पर लगी थी। महिला संविदा कर्मियों ने पुलिस का घेरा बनाने के बावजूद भी मंत्री की गाड़ी आगे नहीं जा सकी।
महिला संविदा कर्मी आज अपनी मांग के लिए स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना के जयपुर स्थित राजकीय आवास पर जुट गई। संविदा कर्मियों ने मंत्री परसादी लाल की गाड़ी को आगे जाने नहीं दिया। गाड़ी को बैक लेना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने इन महिलाओं के हटाने का प्रयास किया, लेकिन महिला संविदा कर्मी पुलिस से भी उलझ गई। पुलिस का घेरा बनाने के बावजूद भी मंत्री की गाड़ी आगे नहीं जा सकी।
मंत्री से की नियमित करने की मांग
महिला संविदाकर्मियों का कहना है कि हमें जानकारी मिली है कि 1155 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने वाला है। जबकि राजस्थान में एएनएम में 5500 पद रिक्त है। हमारी मांग है कि राजस्थान सरकार 5500 पदों पर न्यू भर्ती निकलवाकर संविदा नर्सेज को 2013 और 2018 नर्सिंग भर्ती की तर्ज पर मेरिट को आधार बनाकर 10, 20 और 30 बोनस अंक देकर नियमित करें। महिला नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए मरीजों की सेवा की थी। कांग्रेस ने अपनी चुनाव घोषमा पत्र में वादा किया था। ऐसे में कांग्रेस सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए।