टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित:हरमनप्रीत कप्तान, पूजा वस्त्राकर की वापसी; भारत का पहला मैच 12 फरवरी को PAK से

Front-Page Sports

साउथ अफ्रीका में अगले साल होने वाले ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना उप कप्तान हैं। टीम में इंजर्ड पूजा वस्त्राकर की वापसी हुई है। वहीं, स्नेह राणा समेत 3 प्लेयर्स को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।

पाकिस्तान से पहला मैच
साउथ अफ्रीका में 8वें टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप-2 में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ है। भारत का पहला मैच 12 फरवरी को कैप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

15 फरवरी को कैप टाउन में वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में आयरलैंड के खिलाफ भारत के बाकी ग्रुप स्टेज के मैच होंगे।

ऑस्ट्रेलिया 5 बार की चैंपियन
ग्रुप-1 और ग्रुप-2 की 2-2 टॉप टीमों के बीच 23 और 24 फरवरी को सेमीफाइनल होंगे। 26 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 2009 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीता है। एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी चैंपियन बनी हैं। भारत पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। लेकिन, उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

2 अंडर-19 खिलाड़ी भी सीनियर टीम में
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी के बीच ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप भी होगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी शेफाली वर्मा करेंगी। विकेटकीपर ऋषा घोष भी इस टीम का हिस्सा हैं। दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की सानियर विमेन टीम के लिए सिलेक्ट हुई हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋषा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजली सर्वनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

रिजर्व : सब्भीनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।

ट्राई सीरीज के लिए भी टीम जारी
ऑल इंडिया विमेंस सिलेक्शन कमेटी ने वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भी टीम जारी कर दी है। ट्राई सीरीज 19 जनवरी 2023 से शुरू होगी। अंडर-19 टीम में शामिल शेफाली और ऋषा इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह वर्ल्ड कप रिजर्व प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है। ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज तीसरी टीम होगी। इसका फाइनल मुकाबला 2 फरवरी 2023 को खेला जाएगा।

पूरी तरह फिट नहीं पूजा
ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को वर्ल्ड कप और ट्राई सीरीज दोनों ही टीमों में चुना गया। लेकिन, वह पिछले दिनों इंजर्ड हो गई थीं। जिस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया था। भारत ये सीरीज 4-1 से हार गया था। सिलेक्शन कमेटी ने बताया कि टूर्नामेंट से पहले अगर पूजा पूरी तरह फिट नहीं हो पाईं तो उनकी जगह किसी ओर प्लेयर को टीम में रखा जाएगा।

ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सर्वनी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सब्भीनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *