पौधरोपण कर व परिण्डे लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर सोमवार की सुबह राजधानी के सी-स्कीम स्थित शुभम एनक्लेव कैम्पस के गार्डन में सोनल माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट और के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया और पक्षियों के लिए परिण्डे भी लगाए गए। ट्रस्ट के संस्थापक गोकुलदास माहेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का सही उद्देश्य तभी है, जब सभी लोग अपने-अपने घरों में या घर के बाहर एक पौधा जरूर लगाए और बड़े होकर वृक्ष बनने तक उस पौधे की अच्छे से देखभाल भी करे ताकि अपने आसपास के इलाके को हराभरा कर पर्यावरण को बनाए रखने में कुछ मदद कर सकें। उन्होंने बताया कि ऐसी भीषण गर्मी में सभी पशु-पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था जितनी हो सके, सभी व्यक्तियों को करना चाहिए, जिससे कि परिन्दों की प्यास बुझाकर उनको राहत दी जा सके। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला परिषद की अध्यक्षा ज्योति तोतला ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे प्रदेशवासियों को एक जिम्मा लेते हुए एक पौधा जरूर से लगाना चाहिए। इस अवसर पर अर्चना माहेश्वरी, लता माहेश्वरी, अर्चना माहेश्वरी, मीरा मारू, ज्योति बिरला, कविता मूंदड़ा, अंजू फलोड, पूनम करवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।