7-11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा WTC फाइनल:ICC ने किया तारीखों का ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार

Front-Page Sports

दुबई:-

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC) के फाइनल की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस महामुकाबले का आयोजन 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होगा। ICC ने बुधवार को तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि मैच के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है। 12 जून रिजर्व-डे रहेगा।

यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी थी। कीवी टीम ने साउथैम्टन में खेले गए फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया-भारत रेस में सबसे आगे
दूसरे सीजन के फाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे आगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन का फाइनल इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा। WTC 2021-23 की पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 75.56 % पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। जबकि भारत 58.93 % पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से मिलेंगे फाइनलिस्ट
मौजूदा सीजन के फाइनलिस्ट की बात करें तो 9 फरवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से WTC के फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। मौजूदा स्थिति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में लगभग प्रवेश कर चुकी है जबकि भारत फाइनल से 2 जीत दूर है। 2 जीत और 2 ड्रॉ की स्थिति में वह भी फाइनल में पहुंच जाएगा।

न्यूजीलैंड ने जीता पहला खिताब, भारत को 8 विकेट से हराया था
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन न्यूजीलैंड ने जीता था। कीवी टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया था। उस मुकाबले का रिजल्ट रिजर्व-डे पर निकला था। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाते हुए पहली पारी में 32 रन की बढ़त बना ली। फिर भारत ने 170 रन बनाकर 139 रन का टारगेट रखा। चौथी पारी में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 140 रन बनाते हुए पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *