योगी आदित्यनाथ विराटनगर में , आचार्य धर्मेंद्र के उत्तराधिकारी आचार्य सोमेंद्र की चादरपोशी कार्यक्रम में हुए शामिल

Front-Page Jaipur National News Rajasthan

जयपुर :

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 10.30 बजे हेलिकॉप्टर से जयपुर के विराटनगर पहुंचे। वे आचार्य धर्मेंद्र के उत्तराधिकारी आचार्य सोमेंद्र की चादरपोशी कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए थे।

सुबह 11:00 बजे उन्होंने विराटनगर में चादरपोशी की और आचार्य धर्मेंद्र को लेकर अपने विचार साझा किए। इस दौरान उनके साथ अलवर सांसद महंत बालकनाथ सहित कई संत महात्मा और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं।

इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का तेज छत्रपति शिवाजी जैसा प्रचंड था। उन्होंने देश की प्राचीन और धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाया। आचार्य धर्मेंद्र ने सदी के सबसे बड़े राम मंदिर आंदोलन ने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने 50 वर्ष तक सांस्कृतिक आंदोलन में हिन्दू समाज को नेतृत्व दिया। आचार्य धर्मेंद ने विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राम मंदिर आंदोलन को धार दी थी।

जब देश का विभाजन हुआ तो संतों की ओर से किए गए विरोध में इस पीठ की बड़ी भूमिका रही। योगी ने कहा कि संत कर्म करते हैं, फल की चिंता नहीं करते। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाया है। समर्थ गुरु रामदास की परंपरा को जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने आगे बढ़ाया था, उसी तरह आचार्य सोमेंद्र अब आचार्य धर्मेंद्र की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

योगी आदित्यनाथ और सांसद बाबा बालक नाथ लखनऊ से हेलिकॉप्टर से सुबह 10.40 बजे जयपुर जिले के कस्बे विराटनगर के पंच खंड हनुमान मंदिर (भीम डूंगरी) के पास हेलिपैड पर उतरे। सुबह 11.00 बजे वे पंच खंड हनुमान मंदिर पहुंचे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे वे विराटगर से निकल गए। उन्होंने 15 मिनट सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ व सांसद बालक नाथ वापस लखनऊ के लिए हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *