योगी बोले-इंदौर से कमल खिलने की शुरुआत:अशोकनगर में रोड शो कैंसिल;सिंधिया ने कहा-2020 में सरकार बदलकर ठीक किया कि नहीं

Front-Page Loksabha Election National Politics

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

अशोकनगर में योगी ने कहा, 2014 के पहले आतंकी विस्फोट होते थे, आज पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है। उन्होंने कहा, यूपी में राम लला का मंदिर बना और वहां के माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए।

योगी ने कहा कि एमपी में सभी 29 सीटों पर कमल खिलने वाला है। आपने खजुराहो देख लिया है, इंदौर से तो इसकी शुरुआत हो चुकी है।

सभा में सिंधिया ने कहा, आज किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिल रहे हैं। हमने 2020 में सरकार नहीं बदली होती तो ये मिल रहे होते क्या। बताओ सरकार बदलकर ठीक किया कि नहीं।

योगी शहर की एचडीएफसी चौराहे से लगभग 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करने वाले थे। अंतिम समय में रोड शो को कैसिंल किया गया।

सिंधिया को और भी स्टार प्रचारकों की जरूरत पड़ेगी: कांग्रेस प्रत्याशी

गुना-शिवपुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने सिंधिया पर तंज कसा है। उन्होंन कहा कि एक जमाना हुआ करता था, जब सिंधिया चुनाव में बड़े स्टार प्रचारक हुआ करते थे। प्रदेशों के प्रभारी हुआ करते थे, लेकिन अब वह समय बीत गया, आज सिंधिया जी की जमीन खिसकी हुई है। उन्हें बड़े-बड़े स्टार प्रचारकों की जरूरत पड़ रही है। आज उनके लिए अमित शाह, 6 बार सीएम सभा कर चुके हैं। इसके बावजूद अब उन्हें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आवश्यकता पड़ी है। उन्हें और भी स्टार प्रचारकों की जरूरत पड़ेगी।

यूपी में राम मंदिर भी बना और माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए:योगी

यूपी के लोगों से मैं बोलता हूं- आपने जो संकल्प लिया कैसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा- मोदी जी और भाजपा की सरकार ने यूपी में राम लला को विराजमान कर दिया। उत्तर प्रदेश की सरकार को जब मौका मिला राम लला का मंदिर भी बना और वहां के माफिया भी राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए। ये दोनों काम बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।

एमपी की सभी सीटों पर कमल खिलने वाला है, इंदौर से इसकी शुरुआत हो चुकी है:योगी

मोदी जी के नेतृत्व की आवाज के साथ आगे बढ़ना होगा। यूपी की 80 लोकसभा सीटों की यानी 80 मनकों की माला यूपी मोदी जी के गले में डालने को तैयार है। एमपी में सभी 29 सीट पर कमल खिलने वाला है। आपने खजुराहो देख लिया है। और इंदौर से तो इसकी शुरुआत हो चुकी है।

कांग्रेस सर्वे कराकर आधी संपत्ति ले लेगी:योगी

राहुल गांधी ने कहा, हम सर्वे करा देंगे। सर्वे कराकर आपकी आधी संपत्ति ले लेंगे और कहेंगे ये हमारी है। कांग्रेस जजिया कर लगाना चाहती है। कोई स्वीकार करेगा क्या?

वे कह रहे हैं ओबीसी और अजा के आरक्षण में सेंध लगाने का काम होगा। उन्होंने कर्नाटक में इसमें सेंध लगाई है।

औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था, कांग्रेस का विरासत टैक्स भी यही

औरंगजेब क्रूर था। आज भी कोई अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था। आज कांग्रेस भी इस जजिया कर की बात करती है। कांग्रेस ने जिस विरासत टैक्स की बात कही वो यही है।

मंदिर के लिए 500 सालों से हजारों हिंदू आंदोलन करते रहे। ये विरासत का ही सम्मान है।

2014 के पहले आतंकी विस्फोट होते थे, आज पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है

योगी ने कहा- ये नया भारत है। छेड़ता नहीं है। कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नहीं है। 2014 के पहले आतंकी विस्फोट होते थे। इनको नियंत्रित कर दिया है। अब कोई पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि हमने नहीं किया।

योगी बोले- राजमाता अयोध्या आंदोलन से जुड़ी रहीं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- राम लला के मंदिर को बनाने के लिए अयोध्या आंदोलन से राजमाता पूरे समय जुड़ी रहीं। उनके मन में सभी के लिए वात्सल्य था। वो सचमुच राजमाता थीं।

हमने सरकार नहीं बदली होती तो 6000 मिलते क्या

सिंधिया ने कहा, किसानों को हर साल 6000 रुपए मिल रहे हैं। 2020 में हमने सरकार नहीं बदली होती तो क्या भाजपा की सरकार से आपको 6000 रुपए भाजपा की सरकार से आपको मिलता। सरकार बदलकर ठीक किया कि नहीं?

पहले दो ट्रेनें आती थीं, अब कई ट्रेनें आ रहीं

सिंधिया ने कहा, जिस अशोकनगर में केवल दो ट्रेनें आती थीं, वहां अब कई ट्रेनें आती हैं। पहले फाटक पर जाम लगता था, हमले आरओबी बनवा दिया। अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत कर दिया है।