जयपुर:-राजस्थान में भजनलाल सरकार के खिलाफ राजीव गांधी युवा मित्रों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 10 दिनों से फिर से नौकरी की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवा मित्रों ने मुंडन कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया। तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसमें नौकरी से निकल गए युवा मित्रों के साथ उनके परिजन भी शामिल होंगे। जिसका नुकसान भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।
शहीद स्मारक पर धरना दे रहे रामचंद्र नायक ने बताया कि हम गांधीवादी तरीके से पिछले लंबे समय से अपनी जायजा मांग को उठा रहे हैं। सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में आज हमने मुंडन कर सरकार से फिर से रोजगार मांगा है। अगर सरकार ने समय रहते हमारी मांग को पूरा नहीं किया। तो हम शहीद स्मारक पर ही आखरी सांस लेंगे। लेकिन जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, यहां से नहीं हटेंगे।
बता दें कि पूर्व कांग्रेस सरकार के वक्त शुरू हुई राजीव गांधी युवा मित्र को भाजपा सरकार के गठन के बाद बंद कर दिया गया था। इसके बाद पिछले महीने दिसंबर में युवा मित्रों ने शहीद स्मारक पर 5 दिन (27 दिसंबर से 31 दिसंबर) का धरना दिया था। इसके बाद 13 जनवरी से एक बार फिर प्रदेशभर के युवा मित्र सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार के स्तर पर इस मुद्दे पर कोई चर्चा तक नहीं हुई है। इसको लेकर अब युवाओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को टोंक से विधायक सचिन पायलट और आमेर विधायक प्रशांत शर्मा भी धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे थे। इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए राजीव गांधी युवा मित्रों को फिर से नियुक्ति देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर सरकार को राजीव गांधी के नाम से ही आपत्ति है। तो वह इस योजना का नाम बदल दें। लेकिन कम से कम युवाओं को फिर से रोजगार तो मुहैया करवाए।