यूथ कांग्रेस ने निकाली वाहन रैली:जय जवान जय किसान कैम्पेन के तहत किया गया आयोजन

Jodhpur Rajasthan

जोधपुर:-राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर रविवार को यूथ कांग्रेस की ओर से वाहन रैली निकाली गई। इस रैली काे देशव्यापी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, अग्निवीर एवं देश के किसानों की समस्याओं को लेकर “जय जवान जय किसान” कैम्पेन के तहत निकाला गया था। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद एवं जोधपुर लोकसभा के प्रभारी रामनिवास बुधनगर ने किया। यह रैली जोधपुर जिला कांग्रेस कार्यालय से पावटा चौराहा तक निकाली गया। साथ ही पावटा चौराहा स्थित शहीद मेजर शैतानसिंह जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

रैली के दौरान मोहम्मद शाहीद ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत नजदीक है जिसमें युवाओं की भागीदारी अहम है, केंद्र की भाजपा सरकार एवं नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को बेरोजगारी व अग्निवीर के नाम पर ठगा है, उसको लेकर युवा कांग्रेस द्वारा देशभर में कैम्पेन चलाकर भाजपा सरकार को घेरा जा रहा है।

रैली के दौरान योगेश कच्छवाहा ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा युवाओं को भ्रमित कर वोट लेकर बाद में युवाओं को ही ठगा जा रहा हैं। राजस्थान में बीजेपी की सरकार में 60 दिनों से युवा मित्रों का जयपुर में धरना चल रहा है लेकिन अभी तक बीजेपी की सरकार सो रही हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ युवा कांग्रेस देशभर में “रोजगार दो – न्याय दो” के तहत प्रत्येक अंतिम पंक्ति के युवा के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह सोंलकी, पूर्व विधायका मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवड़ा परिहार, विधायक प्रत्यक्षी शहजाद खान, जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम खान, ओमकार वर्मा, रामनिवास गोदारा, हनुमान सिंह खांगटा, सहित जोधपुर शहर जिला युवा कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।