सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50% आरक्षण का विरोध,युवाओं ने की संशोधन की मांग 

Rajasthan Rajasthan-Others

भीलवाड़ा:-हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सरकारी भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद अब विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. युवा वर्ग इस घोषणा का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को युवाओं ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इसमें संशोधन की मांग की.

प्रदेश सरकार ने सरकारी भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी. इसके विरोध में आज सैकड़ों युवा छात्र कलेक्ट्रेट के सामने मुखर्जी पार्क में एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50% आरक्षण देने की घोषणा में बदलाव की मांग की है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यह गलत फैसला लिया है. इससे पुरुष युवा वर्ग के साथ कुठाराघात हुआ है. सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं देना चाहिए था. हम इसका विरोध कर रहे हैं. आज जिला कलेक्टर नमित मेहता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर संशोधन की मांग की है.