जयपुर :
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा को दुबई ले जाते हुए 3 यात्रियों को पकड़ा है। 3 यात्रियों में दो पुरुष और एक महिला यात्री शामिल हैं। यह लोग कल शाम को स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई जा रहे थे। इमीग्रेशन एरिया में कस्टम अधिकारियों ने इनका सामान चेक किया। इस दौरान सूटकेस में कस्टम अधिकारियों को 900 दिरहम (20 हजार रुपए), 22500 रियाल (5 लाख रुपए), 7000 डॉलर (5.79 लाख) मिले।
तीनों यात्रियों से विदेशी मुद्रा ले जाने का कारण पूछा। इस पर तीनों ने अलग-अलग संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर कस्टम के अधिकारियों ने तीनों यात्रियों को फ्लाई नहीं करने दिया। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि तीनों से पूछताछ चल रही है। इसके बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि तीनों ने यह भी नहीं बताया कि यह पैसा वह कहां से लेकर आए हैं। विदेश किसे देना था। पकड़े गए तीनों यात्री भारत मूल के हैं। इन के पास मिले पासपोर्ट से पता चला है की ये काफी बार विदेश यात्रा कर चुके हैं।
तय मानकों से अधिक थी विदेशी रकम
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि विदेशी में हर सामान को आने और ले जाने को लेकर मानक तय किए गए हैं। उससे अधिक मानकों पर अगर सामान लाया या ले जाया जाता हैं तो वह कानूनी अपराध हैं। तय मानकों से रकम अधिक होने के कारण कस्टम अधिकारियों ने तीनों ही यात्रियों को फ्लाइट से दुबई नहीं जाने दिया। वही तीनों से इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा विदेश ले जाने का कारण पूछा जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल रहा है। आगे के अनुसंधान के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा