राजीव गांधी की 79वीं जयंती:सोनिया-प्रियंका ने वीर भूमि पहुंचकर श्रद्धांजलि दी;राहुल बोले-पापा,आपके निशान मेरा रास्ता हैं

Front-Page National

नई दिल्ली:-देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है। इस मौके पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा ने उनके समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

वहीं, राहुल गांधी इस वक्त लद्दाख में हैं। उन्होंने पैंगोंग त्सो झील के किनारे पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। राहुल ने एक पोस्ट में कहा- पापा, आपके निशान मेरा रास्ता हैं। बता दें, कांग्रेस राजीव का जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है।

पिता को याद कर भावुक हुए राहुल
इस मौके पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं।

राहुल ने लद्दाख में चीनी अतिक्रमण का दावा किया, चिंता जताई
लद्दाख में राहुल गांधी बोले- ये चिंता की बात है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है। लोगों ने बताया है कि चीनी सेना यहां दाखिल हुई है और उनकी जमीन हड़प ली है। लेकिन पीएम कहते हैं कि एक इंच जमीन भी नहीं ली गई है। ये सच नहीं है, आप किसी से भी पूछ सकते हैं।