नई दिल्ली:-जनता दल सेक्युलर (JDS) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गया है। JDS के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
नड्डा ने X पर पोस्ट में कहा- मुझे खुशी है कि JDS ने NDA का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम NDA में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। इससे NDA और प्रधानमंत्री के विजन ‘न्यू इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया’ को और मजबूती मिलेगी।
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने कहा, आज हमने औपचारिक रूप से BJP के साथ आने के बारे में चर्चा की। हमने औपचारिक रूप से कुछ मसलों पर बात की है। हमारी ओर से कोई मांग नहीं है।
येदियुरप्पा ने कहा था -JDS भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी
इसके पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने 8 सितंबर को बताया कि JDS लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह (JDS) को लोकसभा की 4 सीटें देने पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, पहले JDS कर्नाटक की 28 सीटों में से पांच सीटें मांग रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री और JDS सुप्रीमो एच.डी. देवेगौड़ा ने इसके पहले अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात की। जिसमें दोनों पार्टियों के साथ आने पर सहमति बनी थी। JDS कर्नाटक की मांड्या, हासन, बेंगलुरु (ग्रामीण) और चिकबल्लापुर सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है। अभी यह पता नहीं चला है कि बीजेपी JDS को कौंन सी सीटें देने पर राजी हुई है।
पिछले चुनाव में सिर्फ हासन सीट पर जीती JDS
अगर साल 2019 के लोकसभा चुनाव के डेटा पर नजर डालें तो JDS सिर्फ हासन सीट पर जीत पाई थी। जबकि मांड्या, बेंगलुरु (ग्रामीण) और चिकबल्लापुर सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
हासन से पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने चुनाव जीता था, लेकिन 1 सितंबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनकी सांसदी रद्द कर दी थी। कोर्ट ने कहा कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन को हलफनामे में गलत जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी 24 करोड़ से अधिक की इनकम छिपाई थी। प्रज्वल साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतने वाले पार्टी के एकमात्र सांसद थे।
हासन की सांसदी रद्द होने के बाद अब लोकसभा में JDS के पास कोई सदस्य नहीं है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीएस को 9.67% वोट मिले थे। वहीं, विधानसभा चुनाव में JDS ने 19 सीटें जीती थीं और पार्टी को 13.29% वोट मिले थे।