लोकसभा में विपक्ष बोला- झारखंड रेल हादसे-वायनाड पर चर्चा हो:AAP बोली- दिल्ली LG को बर्खास्त करो;सीतारमण जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी

Front-Page National

संसद के मानसून सत्र का मंगलवार (30 जुलाई) को सातवां दिन है। लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने झारखंड रेल हादसे और वायनाड लैंडस्लाइड पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में चर्चा की बात कही।

AAP सांसदों ने दिल्ली के LG को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने संसद के बाहर प्रदर्शन किया।

आज केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है। इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदला जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी।