राहुल गांधी का बड़ा बयान:”जाति जनगणना से पॉलिसी बनाएंगे,भाजपा 90% लोगों के साथ अन्याय कर रही है”

Front-Page National


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित संविधान रक्षक कार्यक्रम के दौरान जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी उनकी सरकार बनेगी, वहां जाति जनगणना कराई जाएगी और इसके आधार पर पॉलिसी बनाई जाएगी। राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि तेलंगाना में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में यह भी आरोप लगाया कि जो लोग दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के हक में आवाज उठाते हैं, उनके साथ माइक बंद करने की साजिश की जाती है। उन्होंने अपने माइक के बंद होने के बाद कहा, “माइक चाहे बंद कर दिया जाए, मैं अपनी बात कहता रहूंगा।”

राहुल ने देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के खिलाफ खड़ा किया गया सिस्टम पर भी तीखा हमला किया। उनका कहना था कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में इन वर्गों का प्रतिनिधित्व न के बराबर है, चाहे वह मीडिया हो या बड़ी कंपनियां। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस सिस्टम को बदलना है, तो जाति जनगणना के आंकड़ों के आधार पर नीतियां बनानी होंगी।

उन्होंने सरकार की नीतियों को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा देश को केवल कुछ अरबपतियों के हवाले करना चाहती है, जबकि 90% आबादी के साथ रोजाना अन्याय हो रहा है। राहुल गांधी का यह भी कहना था कि संविधान की रक्षा के लिए जाति जनगणना और आरक्षण में सुधार की जरूरत है।

राहुल के भाषण की प्रमुख बातें:

  1. “माइक बंद हो, फिर भी बोलता रहूंगा” – राहुल ने कहा कि दलितों और आदिवासियों की बात करने पर उनका माइक बंद कर दिया जाता है, लेकिन वह अपनी बात हर हाल में रखेंगे।
  2. “पूरे सिस्टम का विरोध दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के खिलाफ है” – राहुल ने आरोप लगाया कि देश का सिस्टम इन वर्गों के खिलाफ खड़ा है और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रहा है।
  3. “सरकार सब कुछ प्राइवेटाइज करना चाहती है” – राहुल ने कहा कि सरकार सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट सेक्टर के हाथों में सौंप रही है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
  4. “जाति जनगणना से नीति बनेगी” – राहुल ने जाति जनगणना के आधार पर नीतियां बनाने का वादा किया और कहा कि भाजपा इसे रोकने की कोशिश कर रही है।
  5. “देश के 90% लोगों के साथ हर मिनट हो रहा है अन्याय” – राहुल ने कहा कि देश की 90% जनता के साथ हर दिन अन्याय हो रहा है, और इसे खत्म करने के लिए जाति जनगणना और आरक्षण में सुधार आवश्यक है।