दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,सुरक्षा बढ़ाई गई

Front-Page National

दिल्ली के 40 स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, और कैम्ब्रिज स्कूल जैसे प्रमुख स्कूल शामिल हैं। सभी स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और बच्चों को घर भेज दिया गया।

क्या है मामला?

  • ई-मेल के जरिए धमकी: मेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई। मेल में लिखा गया कि स्कूल की इमारत में कई बम लगाए गए हैं, जो विस्फोट कर सकते हैं।
  • पुलिस और सुरक्षा बल सक्रिय: डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल को सबसे पहले धमकी भरे मेल मिले। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
  • पिछले धमकी मामलों की कड़ी: मई 2024 में भी 150 से अधिक स्कूलों को ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल मिले थे।

राजनीतिक प्रतिक्रिया:

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में असफल रही है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था इतनी खराब क्यों हो गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश:

दिल्ली हाईकोर्ट ने 19 नवंबर को सरकार और पुलिस को बम धमकियों से निपटने के लिए एक कार्य योजना और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार करने का निर्देश दिया था।

इस घटना ने दिल्ली में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।