नई दिल्ली:-केंद्र सरकार ने नए साल के पहले दिन किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है।
DAP खाद पर सब्सिडी बरकरार
सरकार ने DAP खाद पर सब्सिडी जारी रखने का ऐलान किया है। 50 किलोग्राम के एक बैग की कीमत पहले की तरह ₹1350 ही रहेगी। इसके लिए DAP खाद बनाने वाली कंपनियों को ₹3850 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
फसल बीमा योजना का बजट बढ़ा
फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने आवंटन बढ़ाकर ₹69,516 करोड़ कर दिया है। इसके अलावा, अब फसल बीमा न लेने वाले किसानों पर कोई पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी।
कृषि में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा
कृषि क्षेत्र में इनोवेशन और तकनीकी सुधार के लिए ₹824.77 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इससे किसानों को उन्नत तकनीकों का लाभ मिल सकेगा।
मौसम जानकारी के लिए WINDS प्रोजेक्ट को मंजूरी
सरकार ने मौसम सूचना और नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) के तहत ब्लॉक स्तर पर ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम (AWS) और पंचायत स्तर पर ऑटोमेटिक रेन गेज (ARG) स्थापित करने की योजना को मंजूरी दी है।
WINDS को फिलहाल 9 प्रमुख राज्यों (केरल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, असम, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तराखंड और राजस्थान) में लागू किया जा रहा है। अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाने की इच्छा जताई है।
सरकार का उद्देश्य
इन फैसलों का उद्देश्य किसानों को आर्थिक मदद और फसल उत्पादन में तकनीकी सहायता प्रदान करना है। साथ ही, मौसम आधारित सूचना प्रणाली से किसानों को बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी।