अजमेर:पीएम मोदी की भेजी चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई,केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अमन-चैन की दुआ मांगी

Ajmer Front-Page Rajasthan Rajasthan-Others

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर शनिवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर में पेश की। दरगाह विवाद के बीच रिजिजू ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया और देश में अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ की।

रिजिजू का बयान

जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए रिजिजू ने कहा, “पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। अजमेर दरगाह पर लाखों लोग आते हैं और उन्हें सुविधाओं की आवश्यकता होती है। इसीलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किए जा रहे हैं।”

नई सुविधाओं का ऐलान

दरगाह पर जायरीनों की सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री ने ‘गरीब नवाज’ ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया। इनसे दरगाह की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा रिजिजू ने उर्स के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी किया।

अमन और भाईचारे की अपील

चादर चढ़ाने के बाद रिजिजू ने देश में शांति और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से यह चादर देश के हर नागरिक की भावना का प्रतिनिधित्व करती है और इसका उद्देश्य देश में सकारात्मक माहौल बनाना है।