राहुल गांधी दिल्ली के पटेल नगर स्थित केवेंटर्स शॉप पर पहुंचे, जहां उन्होंने कोल्ड कॉफी बनाई और ब्रांड के युवा संस्थापकों से चर्चा की। उन्होंने X पर वीडियो शेयर कर कहा कि विरासत ब्रांड्स को नई पीढ़ी के लिए बदलना महत्वपूर्ण है।
चर्चा के दौरान उन्होंने छोटे व्यवसायों के लिए लोन की कठिनाई पर बात की। वहीं, एक बुजुर्ग महिला को शॉप में बुलाकर उनका हालचाल लिया और उनके घर भी गए, लेकिन दरवाजा न खुलने पर अगली बार आने का वादा किया।