देशभर में बनेंगे 20 नए कलाग्राम,महाकुंभ जैसा होगा स्वरूप:केंद्रीय मंत्री शेखावत

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

जोधपुर/ नई दिल्ली, 1 अप्रैल। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में कलाग्राम की शानदार सफलता की झलक पूरे भारत में देखने को मिलेगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को देशभर में 20 नए कलाग्राम स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ये जीवंत, सांस लेने वाले स्थान होंगे, जहां परंपरा रचनात्मकता से मिलती है। कारीगरों को एक अनूठा मंच मिलता है। हमारी कालातीत विरासत पनपती है और हमारी सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था में पुनरुत्थान होता है।
शेखावत ने कहा कि राज्य सरकारों से इन जीवंत केंद्रों के लिए भूमि की पहचान करने का आग्रह किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर क्षेत्र में अपनी अनूठी कलात्मक आत्मा का जश्न मनाने के लिए एक जगह हो। हथकरघा से लेकर हस्तशिल्प तक, लोकगीतों से लेकर ललित कलाओं तक – कलाग्राम भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण की धड़कन होंगे।