उदयपुवाटी ( झूंझुनूं):-सिस्टम की कठपुतली बन रहा यहां के सीआई के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कछुआ चाल चल रहे एक बुजुर्ग के लापता होने के प्रकरण को लेकर सैकड़ों महिला पुरूष थाने पहुंचे। ये लोग नांगल टोल बूथ से एकत्रित होकर रैली के रूप में थाने पहुंचे। उदयपुरवाटी थाने का घेराव किया।
टोंक छिलरी गांव का बुजुर्ग बोदूराम सैनी गत 19 जनवरी की शाम अपने घर से टहलने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसके बेटे बलवीर ने अगले दिन जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वृद्ध के परिजनों को आशंका है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। जिन लोगों के साथ उसे आखिरी बार देखा गया था उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए परिजन कई बार पुलिस थाने के चक्कर काट चुके हैं। तीन दिन पहले ग्रामीणों ने पुलिस थाने में धरना देकर बोदूराम को बरामद करवाने की मांग की थी। उस समय डीएसपी सतपाल सिंह ने दो दिन में बोदूराम को तलाशने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस भेज दिया था।
मामले में अब चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सैनी समाज के नेता सीपी सैनी के नेतृत्व में शुक्रवार को नांगल टोल बूथ के निकट लोग एकत्रित हुए। वहां से रैली के रूप में दोपहर एक बजे पुलिस थाने पहुंचे। ग्रामीणों के डर से पुलिस अधिकारियों ने थाने के सामने बेरीकेट्स लगा रखे थे। आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने बेरीकेट्स हटाकर थाने में घुसने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस व आरएसी का जाब्ता तैनात था। दोनों तरफ से कई बार संघर्ष जैसा माहौल भी बना।
पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों के साथ चंद्रप्रकाश सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, भाजपा नेता रवि सैनी, विक्रम सिंह जाखल, गौरीशंकर सैनी, राजेंद्र सैनी, मोहनलाल सैनी, बलवीर समेत सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।