चंडीगढ़:तेज रफ्तार कार ने नाके पर पुलिसकर्मियों को कुचला,तीन की मौत

Front-Page National

चंडीगढ़ के जीरकपुर बॉर्डर पर होली के मद्देनजर लगाए गए नाके पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों और एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शरीर के टुकड़े हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ SSP कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू करवाई। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ सेक्टर-31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, जीरकपुर नाके पर बलेनो कार की चेकिंग की जा रही थी, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार कार आई और बलेनो कार के साथ नाके पर खड़े पुलिसकर्मियों को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों उछलकर सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में फंस गए

हादसे के दौरान आरोपी ड्राइवर भी पुलिस के साथ खड़ा था और कार की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया, लेकिन CCTV फुटेज और कार नंबर की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया

मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी भी पुलिस में तैनात

मृतक कॉन्स्टेबल सुखदर्शन की पत्नी रेनू भी चंडीगढ़ पुलिस में तैनात हैं और सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।