आज का राशिफल शुक्रवार,17 जनवरी 2025
मेष(Aries) मेष राशि अभी आपके ग्रहों की अनुकूलता बनी हुई है इसलिए आप इसका पूर्ण लाभ लें और पूर्ण रूप से लग जाएं अपने कार्य में ताकि आपको सफलता मिले आगे से आगे काम आपके बनते जाएंगे और कोई बड़ा प्रॉफिट भी आज आपको मिल सकता है आज आपके करियर में भी कोई अच्छा परिणाम आपको मिलने वाला है आज आपका भाग्य 85 परसेंट रहेगी
वृष(Taurus) वृष राशि वालों के लिए दिन पॉजिटिव एनर्जी देने वाला रहेगा आज कोई शुभ समाचार भी आपको मिलने वाला है रणनीति बनाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है राजनीति से जुड़े हुए लोगों को आज कोई बड़ा अवसर भी मिल सकता है और बड़ा लाभ भी मिल सकता है आज आपके कार्य में गति आएगी और उत्साह भी आपका अच्छा रहेगा भाग्य प्रतिशत आज आपका 90% रहेगा
मिथुन(Gemini) मिथुन राशि धीरे-धीरे समय आपके पक्ष का बनता चला जाएगा अब थोड़ा सा आप भी अपने अलसी को छोड़ दीजिए और मन से निराशा को निकालिए क्योंकि आज की मेहनत आपको आने वाले समय में लाभ जरूर देगी कार्य स्थल पर थोड़ी सी दिक्कत जरूर हो सकती है आज स्वास्थ्य में विशेष ध्यान रखें और आज आप जरूरतमंद लोगों को चीनी का दान करें भाग्य आपका 60% रहेगा
कर्क(Cancer) कर्क राशि वालों को थोड़ा सा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी अपने डिसीजन लेने में थोड़ा सा सो करके लेना होगा और अजनबी व्यक्तियों के ऊपर विश्वास करना थोड़ा ठीक नहीं रहेगा आज प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं तो थोड़ा सा सोच समझ करके करें परंतु आज कोई आकस्मिक धन लाभ भी आपको हो सकता है आज के दिन में आप कोई सफेद चीज का दान कीजिए भाग्य 45 परसेंट रहेगी
सिंह(Leo) सिंह राशि वालों के लिए दिन बहुत ही अनुकूल रहने वाला है आज मित्रों का सहयोग भी आपको मिलेगा और आज पार्टनरशिप के काम में आपको बड़ा लाभ मिल सकता है आज का दिन कोई बड़ी कार्य योजना को भी रूप दे सकता है आर्थिक स्थिति आज आपकी मजबूत होने वाली है और कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम आपका बन सकता है भाग्य आपका 75% रहेगा I
कन्या(Virgo) कन्या राशि वालों के लिए भी समय अभी ठीक चल रहा है लेनदेन में सावधानी रखनी होगी आज का दिन आपका काफी रोमांटिक रहेगा और व्यावहारिक रूप से भी आज का दिन आपका अच्छा रहेगा सामाजिक कार्यक्रमों में आज आपका दिन व्यतीत होगा थोड़ा सा अपनी वाणी को कंट्रोल में रखेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा क्रोध के ऊपर भी थोड़ा सा नियंत्रण रखें देवी जी की पूजा करें भाग्य आपका 65 परसेंट आज रहेगा
तुला(Libra) तुला राशि वालों के लिए आज का दिन ज्ञानवर्धक रहेगा आज संतों का आशीर्वाद भी आपको मिल सकता है आपकी संतान की चिंता भी आज समाप्त हो सकती है घर में मांगलिक कार्यक्रम भी होने की रूपरेखा बना सकती है आज मेहमानों का आगमन भी घर में होता रहेगा तो घर में खुशी का माहौल बना रहेगा और मित्रता में आज आपके प्रकार का आएगी भाग्य आपका आज 65 परसेंट रहेगी
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक राशि वालों के लिए थोड़ा सा चिंता देने वाला आज का दिन हो सकता है पर चिंता नहीं करें स्वास्थ्य का जरूर आपको ध्यान रखना होगा पुरानी बीमारी को नजरअंदाज करना ठीक नहीं रहेगा आज के दिन में कई घूमने जा रहे हैं तो लापरवाही नहीं रखें और बड़ों की सलाह को मानना आपके लिए अच्छा रहेगा आज आप गुड का दान करें और शिवजी की पूजा करें भाग्य आपका 45 परसेंट रहेगी
धनु(Sagittarius) धनु राशि आपको ग्रहण का साथ मिलेगा और आपकी कामयाबी में आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा आज आपका आत्मविश्वास भी उत्तम रहेगा और नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे आज आपकी कार्यशैली को लोग पसंद करेंगे जिसका आपको आने वाले भविष्य में भी लाभ हो सकता है वैवाहिक जीवन में भी आज संबंध आपके अच्छे रहेंगे
मकर(Capricorn) मकर राशि वालों के लिए दिन नई ऊर्जा देने वाला नई उमंग देने वाला और आपके लिए एक मार्ग बनाने वाला हो सकता है पुराने मित्रों से आज मुलाकात हो सकती है लाइफ पार्टनर के साथ में भी आज आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे बिजनेस के लिए कोई आज बड़ा कार्यक्रम बन सकता है रणनीति बन सकती है और बाहर से कोई आपको धन लाभ होने की संभावना बनी हुई है आज आपका भाग्य 70% रहेगा
कुम्भ(Aquarius) कुंभ राशि वालों को थोड़ी मेहनत अधिक करनी पड़ेगी और मन को थोड़ा सा शांत रखें जो समस्या आ रही है उसे घबराएं नहीं उसका डटकर मुकाबला करें क्योंकि कुछ समय में यह समस्या आपकी हाल हो सकती है पर थोड़ा सा आपको धीरे दिखाना होगा और अपने ऊपर विश्वास रखना होगा हिम्मत नहीं हरनी है आज एक विशेष कार्यक्रम के रूपरेखा भी आपकी बन सकती है आज आप शनि देव के मंदिर में तेल जरुर चढ़ाएं और बंदरों की सेवा करें भाग्य आपका 60% रहेगा
मीन(Pisces) मीन राशि ग्रह आपकी अभी थोड़े से प्रतिकूल चले हुए हैं आज यदि आंखों में दिक्कत आ रही है तो डॉक्टर को जरूर दिखा ले सूर्य देव को जल जरुर चढ़ाएं सूर्य देव की आराधना करें बाहर से कोई आपको अचानक लाभ मिलने की संभावना बन रही है कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी आज आपका बन सकता है विदेश यात्रा में आ रही समस्या भी आज आपकी समाप्त होती दिख रही है और दिन आपका आज का मिला-जुला रहेगा शिव आराधना जरूर करें और एक हनुमान चालीसा का पाठ करें भाग्य आपका 50% रहेगा
