आज का राशिफल सोमवार,20 जनवरी 2025
मेष(Aries) मेष राशि मेष राशि वालों के सितारे बुलंदी पर रहेंगे मनचाहा कार्य आपका पूरा हो सकता है आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में काम करने में आसानी रहेगी क्योंकि आज आपको सब लोगों का पूरा सहयोग मिल जाएगा किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी आप भाग ले सकते हैं भाग्य आपका 65% रहेगा
वृष(Taurus) वृष राशि आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है पॉजिटिव एनर्जी आज आपके काम में गति लेकर के आएगी बिजनेस के लिए किसी बड़ी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है आपके जीवन साथी को किसी की बुरी नजर लग सकती है उसका आपको ध्यान रखना है आज के दिन में आप कंबल दान कर दीजिए भाग्य आपका 70% रहेगा
मिथुन(Gemini) मिथुन राशि आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा आपका काफी दौड़ धूप भी रहेगी परंतु आज का दिन आपको बहुत कुछ देने वाला भी हो सकता है थोड़ा सा अपने आप को साबित करने का दिन भी रहेगा आज का क्या हुआ कार्य आपके भविष्य के लिए भी अच्छा हो सकता है भाग्य आपका 50% रहेगा
कर्क(Cancer) कर्क राशि आज का दिन थोड़ा सा आपको शांति से निकलने का रहेगा मन में कई भ्रांतियां और भ्रम बने रहेंगे जिसके कारण आज कुछ हेल्थ में भी आपकी समस्या हो सकती है परंतु आज ऑनलाइन विदेश से काम कर रहे हैं उनका बड़ा लाभ भी होने की संभावना बन रही है भाग्य आज 40 परसेंट रहेगी
सिंह(Leo) सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम फल प्रद रहने वाला है कई दिनों से अटके हुए काम आज आपके पूरे हो सकते हैं किसी बड़े प्रोजेक्ट के ऊपर भी आज काम शुरू हो सकता है आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ में आपकी मुलाकात आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकती है मित्रों के साथ में आज मुलाकात सुखद रहेगी भाग्य आपका 80% रहेगा
कन्या(Virgo) कन्या राशि चंद्रमा की अनुकूलता आपके लिए शुभप्रद रहेगी आपका मान सम्मान बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी सामाजिक कार्यक्रम में आज आपकी व्यस्तता रहेगी बड़े किसी अधिकारी के साथ में आज आपकी मुलाकात हो सकती है जो कि आपके करियर के लिए सुखद रहेगी भाग्य आपका 85 परसेंट रहेगी
तुला(Libra) तुला राशि कुछ समय से चल रही परेशानियों में आज आपको राहत मिलती हुई दिख रही है आज स्वास्थ्य में भी आपकी सुधार आ सकता है कहीं से रुका हुआ धन आज मिलने की संभावना बन रही है पुराने मित्रों के साथ में लंबे समय के बाद में आज मुलाकात हो सकती है भविष्य की बड़ी योजना भी आज बन सकती है भाग्य आपका 55% रहेगा
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक राशि अभी ग्रहण की प्रतिकूलता आपके लिए ठीक नहीं रहेगी दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती है कुछ विवाद की स्थिति हो सकती है इसलिए आज आपको थोड़ा सा अपने आप को शांत रखना चाहिए आज कोई बड़ी डील करने से भी आपको बचना चाहिए या फिर अच्छी तरह से सलाह लेकर के करें भाग्य आपका 35% रहेगा
धनु(Sagittarius) धनु राशि किसी बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है आज परिवार के साथ में खुशनुमा माहौल रहेगा मेहमानों का आगमन भी आज होता रहेगा मानसिक शांति का एहसास आज आपको होगा संतान के विवाह में कुछ अच्छे समाचार मिलने के योग बन रहे हैं चावल का दान कर दीजिए आज भाग्य आपका 70% रहेगा
मकर(Capricorn) मकर राशि आज भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है किसी बड़े विवाद में आज कोई हल निकालने की संभावना बन रही है थोड़ा आपको गहराई से आज सोचना भी होगा अपने पुरानी गलतियों को नहीं दोहराएं कार्यशैली में परिवर्तन करें सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे भाग्य आपका 65 परसेंट रहेगी
कुम्भ(Aquarius) कुंभ राशि आज कुछ समस्याएं आपकी हल होती हुई दिख रही है जिसकी वजह से आपकी मानसिक चिंता भी कुछ समाप्त हो सकती है स्वास्थ्य में भी सुधार हो सकती है फिर भी आपको रिश्तेदारों की आलोचना करने से बचना चाहिए बेहतर रहेगा कि थोड़ी सी अपनी आदत को बदल लें आज खर्च की अधिकता रहेगी व्यर्थ का खर्चा भी आज हो सकता है आज गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं भाग्य आपका 60% रहेगा
मीन(Pisces) मीन राशि आज कुछ समय आपके लिए प्रतिकूल रहेगा कुछ डिसीजन नहीं ले पाएंगे जिसके कारण काम भी डिले हो सकते हैं घूमने फिरने में और यात्रा में आज पैसे खर्च हो सकते हैं लेकिन आज जल्दबाजी में कुछ ऐसा काम नहीं कर बैठे हैं जिसके बाद में आपको पछताना पड़े आज काम की अधिकता भी रहेगी मित्रता में आज दूरियां उत्पन्न हो सकती है मेडिटेशन जरूर करें हरी दाल का दान जरूर करें आज भाग्य आपका 40 परसेंट रहेगी
