जयपुर:-जयपुर के सांगानेर स्थित मंगलम आनंदा में दो साल के अंतराल के बाद स्पोर्ट्स वीक का आज शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में आनंदावासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक-वाइज परेड के साथ हुई। इसके बाद ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें गुब्बारे छोड़े गए और स्पोर्ट्स वीक का ध्वजारोहण हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनील बिश्नोई (पूर्व आईपीएस), प्रतिभा राठौर (एडमिन हेड, रयान Edunation स्कूल) और डॉ. बहारुल इस्लाम (प्रिंसिपल, रयान Edunation स्कूल) को सम्मानित किया गया।
स्पोर्ट्स वीक 2024-25 के पहले दिन का समापन पारंपरिक खेलों जैसे रुमाल झपट्टा, सितोलिया, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी और टग ऑफ वॉर के साथ हुआ। इन खेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया।












