आज का राशिफल 29 जनवरी 2025,बुधवार
मेष(Aries) मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है आपकी मनोकामना आज पूरी हो सकती है आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा परिवार का सहयोग भी आज आपको मिल जाएगा करियर में आ रही समस्या का भी आज समाधान निकाल सकता है
वृष(Taurus) वृष राशि वालों के लिए दिन आज ठीक रहेगा स्वास्थ्य में आज आपको काफी सुधार दिखाई देगा आज आपके अटके हुए काम भी थोड़े-थोड़े पूरे हो सकते हैं धन लाभ भी आज आपको हो जाएगा जिससे आपकी दिक्कत है कुछ काम हो जाएगी फिर भी स्वास्थ्य में आपको ध्यान रखना है अति आत्मविश्वास नहीं रखें
मिथुन(Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन बाद ही शांति से निकलने का रहेगा भ्रम की स्थितियां बनी रहने से समय पर काम पूरे नहीं हो पाएंगे आज टारगेट को पूरा करना भी बड़ा मुश्किल रहेगा बाहरी यात्रा से आज आपको बचना चाहिए आज किसी को कड़वा नहीं बोले
कर्क(Cancer) राशि आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है शादी योग्य लोगों के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव आज आने की संभावना बन रही है व्यापार में आज आपको अद्भुत लाभ हो सकता है आज साझेदारी का काम भी आपका बढ़िया रहेगा
सिंह(Leo) सिंह राशि वालों के सितारे अभी बहुत अच्छे रहेंगे आपके भाग्य का भी साथ मिलेगा और आपके बड़े बूढ़ों का भी आशीर्वाद आपको मिलने वाला है आज आपको आकस्मिक धन लाभ भी होने की संभावना बन रही है शुभ समाचारों का संचार भी होगा
कन्या(Virgo) राशि समय आपका अच्छा रहेगा आध्यात्मिक कार्यों में आज आपका दिन व्यतीत होगा मित्रों के साथ में आज आपका दिन मौन मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत होगा आज आपके लिए कोई शुभ समाचार भी आने के योग बन रहे हैं
तुला(Libra) राशि समय आपके लिए ठीक नहीं रहेगा प्रतिकूल समय में कोई नया कार्य शुरू नहीं करें अभी भी आपको थोड़ा सा रुकना चाहिए थोड़ी शांति बनाए रखें अपने क्रोध को नियंत्रण में रखें और अजनबी व्यक्ति के ऊपर विश्वास नहीं करें यात्रा से आज आपको बचना होगा
वृश्चिक(Scorpio) राशि समय आपका बहुत अच्छा रहेगा आपका पराक्रम भी पड़ेगा आपका आत्मविश्वास भी अच्छा रहेगा आपकी ऊर्जा भी आज भरपूर रहेगी मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा आज आपको आकस्मिक धन लाभ भी होने की संभावना बनरही है
धनु(Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए दिन आपका अच्छा रहेगा आज बड़ा कार्य भी आप कर सकते हैं कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है मित्रों से मुलाकात भी आज आपके लिए अच्छी रहेगी आज व्यापार में आपको बड़ा लाभ होने की संभावना बन रही है और करियर के लिए भी दिनअच्छा रहेगा
मकर(Capricorn) मकर राशि वालों के लिए सितारे ठीक रहेंगे परंतु अभी भी नया कार्य करने से पहले सोचना चाहिए बड़ों की सलाह को नजर अंदाज नहीं करें आज नौकरी के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं तो कुछ अच्छा हो सकता है विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा
कुंभ(Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए समय विपरीत परिणाम देने वाला रहेगा आपको कोई बुरा समाचार भी आज मिल सकता है किसी को कड़वा नहीं बोले स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना होगा आज माता का आशीर्वाद भी ले ले
मीन(Pisces) मीन राशि वालों के सितारे बड़े ही बुलंदी पर रहेंगे आप आसानी से आज आपके काम पूरे हो जाएंगे धन लाभ होने से आपके अटके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे आज किसी को आपकी सलाह भी अच्छी लग सकती है और आज आपके करियर में भी अच्छा दिन रहेगा