इंग्लैंड ने तीसरा टी-20 जीता,सीरीज में वापसी की कोशिश बरकरार

Front-Page Sports

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 171 रन बनाए। बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया, जबकि लियम लिविंगस्टन ने 43 और जोस बटलर ने 24 रन का योगदान दिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 40 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैमी ओवर्टन ने 3 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट झटके।

तीसरा मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में खुद को बनाए रखा है। हालांकि भारत अब भी 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।