AAP विधायक अमानतुल्ला को ED ने गिरफ्तार किया:वक्फ बोर्ड केस में 9 घंटे तक पूछताछ की;32 लोगों की अवैध नियुक्ति का आरोप

Front-Page National

नई दिल्ली:-आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार 18 अप्रैल की रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले अमानतुल्ला से 9 घंटे पूछताछ हुई।

अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया।AAP विधायक पर ये भी आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन CEO ने इस तरह की अवैध भर्ती को लेकर बयान दिया था।जांच के दौरान अमानतुल्ला के करीबियों के ठिकानों से कैश बरामद हुआ था। अमानतुल्ला के करीबियों के घर पर रेड के दौरान एक डायरी भी मिली थी, जिसमें अमानतुल्ला का देश-विदेश में करोड़ों रुपए के लेन-देन का जिक्र भी था।

पिछले साल अमानतुल्ला के करीबियों की गिरफ्तारी हुई थी

दिल्ली वफ्फ बोर्ड मामले से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले में ED ने 12 नवंबर को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जिशान हैदर, जावेद इमाम, दाऊद नसीर हैं। ये सभी AAP विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी बताए गए थे।

अमानतुल्ला के करीबियों के ठिकानों पर कैश मिला था
इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सितंबर 2022 में अमानतुल्ला से पूछताछ की थी। इसी आधार पर ACB ने चार जगहों पर छापेमारी की थी और करीब 24 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। इसके अलावा दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली थीं। कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया था। बाद में अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्ला ने जारी किया वीडियो
गिरफ्तारी के बाद अमानतउल्ला ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, ”मैं ओखला के लोगों से कहना चाहता हूं कि तकरीबन डेढ़-दो साल से केंद्र सरकार की सारी एजेंसियां मेरी पीछे पड़ी हुई हैं, बहुत परेशान किया है। उनकी कोशिश रही है कि मैं किसी भी तरह से इस्तीफा दे दूं, अरविंद केजरीवाल को छोड़ दूं और उनके खिलाफ गवाही दे दूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। तो आज इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया।”

अपने 2.20 मिनट के वीडियो में अमानतउल्ला ने आगे कहा कि आपसे (जनता) से वादा करता हूं कि ओखला के लिए पहले की तरह काम करता रहूंगा। मैं जेल में रहकर अरविंद केजरीवाल से मिलूंगा और सारे काम को पूरा कराऊंगा।

खान ने आगे कहा है कि एजेंसी मुझे जेल में कितना भी रखे, कितना भी टॉर्चर करे, न तो मैं झुकूंगा और न छोड़कर जाऊंगा। मेरे खून में गद्दारी नहीं है। मैं अरविंद केजरीवाल के साथ कल भी था और आज भी हूं।

दिल्ली वक्फ बोर्ड पर अमानतउल्लाह ने कहा कि मैंने वक्फ बोर्ड में रहते हुए काम किए। पहले कोई रेवेन्यू भी नहीं देने आता था। आज इन लोगों ने (बीजेपी) ने सब बर्बाद कर दिया।

अरविंद केजरीवाल समेत AAP के तीन नेता जेल में

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में हैं। ED ने उन्हें 21 मार्च को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल 23 अप्रैल तक रिमांड पर हैं।
  • ED ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी 24 अगस्त 2017 को CBI की तरफ से दर्ज FIR को आधार बनाकर की गई थी। आरोप था कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी ट्रांसफर किया।
  • दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ED ने 10 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके पहले 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था। दोनों ही एजेंसियों ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सिसोदिया को आरोपी बनाया है। सिसोदिया के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार निरोधी कानून और ED ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आरोपी बनाया है।