जल जीवन मिशन में भेदभाव के आरोप,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Jodhpur Rajasthan

जोधपुर:-जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र के अनवाना गांव में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत पानी के कनेक्शन न मिलने पर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप था कि कनेक्शन मनमाने ढंग से बांटे जा रहे हैं, जिससे कई लोग इससे वंचित रह गए हैं।

शिकायत मिलने पर शेखावत ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह को फोन कर फटकार लगाई और दो अधिकारियों को निलंबित करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “दो एईएन-एक्सईएन को घर भेज दो, सब अपने आप ठीक हो जाएगा।”

ग्रामीणों का आरोप – खास लोगों को ही मिले कनेक्शन

गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत टंकी तो लगाई गई, लेकिन पानी के कनेक्शन देने में भेदभाव किया गया। कुछ खास लोगों और एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों को ही प्राथमिकता दी गई, जबकि बाकी ग्रामीण बिना पानी के संघर्ष कर रहे हैं

अधिकारियों से मिले, लेकिन समाधान नहीं मिला

गांव के निवासी हरदेवराम ने बताया कि कई बार विभाग से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब केंद्रीय मंत्री से शिकायत करने पर उन्होंने मौके से ही अधिकारियों को निर्देश दिए और जल्द समाधान का आश्वासन दिया

जल्द मिलेगा समाधान

शेखावत ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा और कनेक्शन देने में कोई भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब देखना होगा कि अधिकारियों पर हुई इस सख्ती के बाद गांव में पानी की समस्या हल होती है या नहीं