कोटा:-राजस्थान के कोटा में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने लोकसभा स्पीकर और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के लिए वोट मांगे. इस दौरान शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे. अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को 20 बार लॉन्च किया गया, लेकिन हर बार यह ‘रॉकेट’ फेल हो जाता है. पीएम मोदी 13 साल गुजरात के सीएम व 10 साल से पीएम हैं. उनके खिलाफ चार आने तक के घपले नहीं हैं.
अमित शाह ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग थाईलैंड व अन्य विदेशी जगहों में छुट्टी मनाने जाते हैं. ये देश में गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं. अभी चुनाव है, इसलिए प्रियंका छुट्टी से आई हैं. इधर, मोदी दीवाली पर भी जवानों के साथ रहने वाले व्यक्ति हैं. एक भी छुट्टी उन्होंने नहीं ली है. फैसला जनता को करना है. एक तरफ कुशल नेतृत्व व दूसरी ओर परिवारवाद है. पहले चरण में राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. प्रदेश की 12 में से एक भी सीट नहीं आ रही है, जबकि दूसरे चरण में 13 सीटें हैं. इनमें भी यही करना है.
कांग्रेस पीएफआई से बैन हटाने की बात कर रही है : अमित शाह ने कहा कि वह बिरला को सालों से जानते हैं. लोकसभा स्पीकर के तौर पर संसद का संचालन करते हुए नकारात्मक विपक्ष होने के बावजूद भी सकारात्मक रहकर काम किया है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को खत्म करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस कहती है जब वह सत्ता में आएगी, तब बैन हटा दिया जाएगा. हमने पीएफआई को समाप्त कर दिया, लेकिन कांग्रेस के लोग कहते हैं कि बैन हटा देंगे. कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी है. इन्होंने ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के मामले में कुछ भी नहीं किया. जब सत्ता में आए तो इसे आगे बढ़ाने भी नहीं दिया. भजनलाल की डबल इंजन सरकार आते ही 3 महीने में इसके एमओयू किए गए.