जोधपुर रेप केस:आसाराम को मेडिकल आधार पर मिली अंतरिम जमानत

Jodhpur Rajasthan

राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर रेप मामले में जेल में बंद आसाराम को मेडिकल आधार पर बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनकी सजा स्थगन और जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मंजूर की है।

आसाराम की गिरफ्तारी और सजा
आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 2013 में इंदौर के आश्रम से गिरफ्तार किया था। पांच साल तक चली सुनवाई के बाद 2018 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आसाराम पिछले 11 साल से जेल में बंद हैं और अब अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आएंगे।

जेल से रिहाई पर असमंजस
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आसाराम आज ही जेल से रिहा होंगे या नहीं। उनके वकील के अनुसार, कोर्ट का आदेश जेल पहुंचने के बाद ही उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी।