राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के प्रसिद्ध गलताजी तीर्थ को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव तीर्थ गलताजी की देखरेख वर्तमान में राज्य सरकार के हाथ में है, लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते इस 521 साल पुरानी परंपरा पर असर पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 23 दिनों से सरकार भगवान के लिए फूल-मालाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
गहलोत ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए इसे “चुनावी हिंदू पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी चुनावों के दौरान हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर वोट बटोरने की कोशिश करती है, लेकिन जब तीर्थ स्थलों की सेवा की बात आती है, तो वह विफल हो जाती है। गहलोत ने आगे कहा कि प्रयागराज में कैबिनेट बैठक कर जनता को भ्रमित करने वाली भाजपा सरकार अपनी ही राजधानी में स्थित एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल की परंपराओं को बनाए रखने में असफल रही है।