ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास,इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी रन चेज़

Champions Trophy 2025 Sports

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 351 रन बनाए, जो टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इसे पीछे छोड़ते हुए 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जोश इंग्लिस (120 नाबाद) ने शानदार शतक जड़ा और मार्क वुड की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। एलेक्स कैरी (69), मैथ्यू शॉर्ट (63) और मार्नस लाबुशेन (47) ने भी अहम योगदान दिया।

इससे पहले, इंग्लैंड के बेन डकेट ने 165 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जो रूट (68) और जोस बटलर (23) ने भी योगदान दिया। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा और बेन ड्वारशुइस ने 2-2 विकेट लिए।