एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 281 का पीछा करते हुए 2 विकेट रहते टारगेट चेज किया। कप्तान पैट कमिंस ने विनिंग शॉट खेला।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के स्टंप्स तक तीन विकेट खो कर 107 रन बना लिए थे। मुकाबले के पांचवें दिन का पहले सेशन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। बाकी बचे दो सेशन में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 174 रन और इंग्लैंड को सात विकेट की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट रहते मैच अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरे, कप्तान कमिंस ने बचाया
आखिरी दिन पहले सेशन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। चौथे दिन टीम के 30 ओवर के बाद तीन विकेट गिर चुके थे। पांचवें दिन दूसरे सेशन में खेल शुरू हुआ। उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड क्रीज पर थे। 37वें ओवर में स्कॉट बोलैंड 20 रन पर ब्रॉड की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद लगातार टीम के विकेट गिरते ही चले गए।
45वें ओवर में हेड 15 रन बना कर आउट हुए। कैमरून ग्रीन को भी ऑली रॉबिंसन ने बोल्ड कर दिया। उस्मान ख्वाजा भी 65 रन बना कर आउट हो गए। पैट कमिंस आए और एलेक्स कैरी के साथ रन जोड़ने लगे। कैरी भी 20 रन पर आउट हो गए।
अब ऑस्ट्रलिया के दो विकेट बचे थे और उन्हें 12 ओवर में 55 रन बनाने थे। कमिंस ने नाथन लायन के साथ शानदार पार्टनरशिप की और ऑस्ट्रेलिया को मैच जीता दिया।
चौथे दिन इंग्लैंड 273 पर सिमटी
चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 28/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन की शुरुआत जो रुट (0) और ओली पॉप (0) ने की। इंग्लैंड को दिन का पहला झटका पॉप के रूप में लगा। ओली पॉप 14 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद नाथन लायन ने रूट को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।
रुट 46 रन बनाकर लियोन की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। इस तरह इंग्लैंड को 129 रन पर चौथा झटका लगा। रुट इस दौरान कुछ अजीबों-गरीब शॉट भी खेलते दिखे। उन्होंने रिवर्स स्कूप शॉट पर छक्का लगा दिया। उनके इस शॉट को देखकर कॉमेंटेटर और फैंस दोनों हैरान रह गए।
इंग्लैंड को पांचवां झटका भी लायन ने दिया। उन्होंने हैरी ब्रूक को 46 रन के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। लायन ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (20) और ओली रॉबिंसन (27) के विकेट भी लिए।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (43) को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया। मोइन अली (19) जोश हेजलवुड का शिकार हुए। जेम्स एंडरसन (12) आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड की टीम टी-ब्रेक के ठीक पहले ऑलआउट हुई।
ब्रॉड ने स्मिथ-लाबुशेन का विकेट लिया
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में मिला। वार्नर 36 रन बना कर ऑली रॉबिंसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 22वें और 26वें ओवर में इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटक लिए। पहले मार्नस लाबुशेन 13 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ 6 रन पर आउट हो गए।