मंगलम आनंदा स्पोर्ट्स वीक-2025 का समापन,गणतंत्र दिवस पर विजेताओं को किया सम्मानित

Jaipur Rajasthan Sports

सांगानेर स्थित मंगलम आनंदा में 19 जनवरी से शुरू हुए मंगलम आनंदा स्पोर्ट्स वीक-2025 का समापन 26 जनवरी को हुआ । सात दिन चले इस स्पोर्ट्स वीक के समापन समारोह में पूर्व वरिष्ठ आईपीएस सुनील बिश्नोई , वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी नवीन चौधरी, हाल ही में सूरत में सम्पन्न बिग क्रिकेट लीग में विजेता टीम के अंकित स्टीफन और राजस्थान अन्डर-19 महिला क्रिकेट टीम की कोच निरेश विशिष्ठ अतिथि रही । आयोजन समिति के सुनील सैनी, मनीष गुप्ता और राजीव जैन ने बताया कि रेयान एजूनैशन स्कूल और एयरटेल इक्स्ट्रीम फाइबर के सहयोग से आयोजित इस स्पोर्ट्स वीक के समापन के दौरान विभिन्न खेलों के विजेताओं और उप विजेताओं को ट्राफीज और मेडल दिए गए । इस अवसर पर रेयान स्कूल के प्रिन्सपल डॉ इस्लाम और एड्मिन हेड प्रतिभा राठोड भी मौजूद रहीं। इससे पहले सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह दिए गए । Bharat360degree इस स्पोर्ट्स वीक में मीडिया पार्टनर रहा ।